• Mon. Mar 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

होली के लिए मुसलमानों पर संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर बवाल

Byadmin

Mar 7, 2025


संभल के सीओ अनुज चौधरी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर विवाद हो रहा है

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा उस वक़्त भड़की थी जब अदालती आदेश के बाद एडवोकेट कमिश्नर की टीम हिंदू पक्ष के साथ सर्वे के लिए संभल की जामा मस्जिद गई थी.

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मुस्तैद है क्योंकि इस साल 14 मार्च को होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक साथ पड़ रहा है.

इस बीच, संभल के सर्किल अफसर अनुज चौधरी का एक बयान चर्चा में है.

अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा, कि “होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले.”

By admin