आग लगने की वजह जानने में जुटी टीम
भीलवाड़ा डीएफओ गौरव गर्ग ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की सीमा निकटवर्ती राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले से लगती है। यहां नीमच जिले के अज्ञात कारणों के चलते वन क्षेत्र में आग लगी थी । आग हवा के कारण धीरे-धीरे भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में स्थित जंगलों मे फैल गई । भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देख तो वहां पत्थरनुमा क्षेत्र है ओर जमीन पर मिट्टी की परत कम होने के कारण घास बहुत ज्यादा है। वर्तमान में गर्मी की ऋतु में घास सुखी होने के कारण आग ज्यादा लगने की संभावना रहती है । आग किस कारण लगी है इसकी भी जांच की जा रही है।
नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा
अधिकारियों ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए विशेष समिति का गठन किया है। यहां सहायक वन संरक्षक, रेंजर ऑफिसर व तीन फील्ड के सदस्य सहित पांच सदस्यों की टीम नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द उस क्षेत्र में जंगल को सृजन किया जाएगा। आगामी वर्ष में उस क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा ।