• Wed. Aug 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

10th Class Student Murdered 8th Class Student In Ahmedabad, Ruckus In The School – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 20, 2025


अहमदाबाद के एक स्कूल में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने आठवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस की भी परिजनों से झड़प हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है। 

 

अहमदाबाद के सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट स्कूल में मंगलवार को 10वीं कक्षा के एक छात्र ने 8वीं कक्षा के एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल छात्र की बुधवार को मौत हो गई। इसके बाद छात्र के परिजनों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। साथ ही स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की।  

ये भी पढ़ें: राज्यपाल-सरकार रिश्ते पर ‘सुप्रीम’ नजर; अदालत ने पूछा- संविधान निर्माताओं का सपना, हकीकत से कितना दूर?

 

छात्र की हत्या पर संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने कहा कि दो छात्रों में झगड़ा हुआ और उनमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। पुलिस ने कल ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। आरोपी को हिरासत में लिया गया था। इलाज के दौरान घायल बच्चे की मौत हो गई। इसलिए उसका परिवार, अन्य छात्रों के अभिभावक और सिंधी समुदाय के लोग यहां एकत्र हुए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी यहां मौजूद हैं। आगे की जांच की जा रही है। मृतक बच्चा सिंधी समुदाय से था और मुख्य आरोपी मुस्लिम समुदाय से है। 

डीसीपी क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने कहा कि कल दो छात्रों में झगड़ा हुआ। उनमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की। पुलिस समय पर यहां पहुंच गई। अभी स्थिति स्थिर है। बच्चे की अंतिम यात्रा आज शाम को निकलेगी। पुलिस भी मौजूद रहेगी। 

स्कूल में दो साल से हो रहीं घटनाएं

अभिभावक पूनम ने कहा कि मेरी दो बेटियां इसी स्कूल में पढ़ती हैं। ये सिर्फ आज की घटना नहीं है। पिछले दो साल से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मैंने दो बार शिकायत की है। स्कूल बस में लड़के अभद्र भाषा बोलते हैं। लड़कियों से गलत इशारे किए जाते हैं। उनके साथ छेड़छाड़ भी की जाती है। बैग में चाकू और मोबाइल फोन मिलते हैं। कुछ दिन पहले एक लड़का कंप्यूटर रूम में गलत साइट्स देखते हुए पकड़ा गया था। प्रशासन क्या कर रहा है? मैंने प्रशासन से कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया और सिर्फ अभिभावकों को बुलाकर छात्रा से लिखित में माफ़ी मंगवाई और उसे जाने दिया। 

मामले की जांच होगी: प्रफुल पंशेरिया

गुजरात के मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने कहा कि अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में एक छात्र ले दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सभ्य समाज के लिए एक खतरे की घंटी है। बच्चे अब अपराध में पड़ गए हैं। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। डीसीपी, सभी पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी वहां पहुंच गए हैं। जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग इस मामले का अध्ययन करेगा। बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि सभ्य समाज के लिए अच्छी नहीं है। यह निंदनीय है। अपराधी को दंडित किया जाएगा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। बच्चों को खतरनाक खेलों और सोशल मीडिया से दूर रखें। सोशल मीडिया और अपराध संबंधी खेल बच्चों को प्रभावित करते हैं। 



By admin