मध्य प्रदेश में 12 दिन पहले लापता हुई अर्चना तिवारी ग्वालियर में मिली हैं। वह इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं और रक्षाबंधन पर घर आते समय ट्रेन से गायब हो गई थीं। पुलिस और परिवार वाले ग्वालियर रवाना हो गए हैं लेकिन अर्चना की हालत और वहां पहुंचने के कारणों की जानकारी अभी गुप्त है।
डिजिटल डेस्क, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी से लापता अर्चना तिवारी का पता चल चुका है। अर्चना के ग्वालियर में होने की सूचना मिली है। हालांकि, अर्चना किस हाल में हैं और वो ग्वालियर कैसे पहुंची? इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
मध्य प्रदेश के कटनी से जीआरपी की टीम ग्वालियर के लिए रवाना हुई है। वहीं, अर्चना के परिजन भी उन्हें लेने के लिए ग्वालियर जा रहे हैं। बता दें कि अर्चना 12 दिन पहले चलती ट्रेन से गायब हो गईं थीं।
चलती ट्रेन से हुईं थी लापता
अर्चना कटनी के मंगलनगर की रहने वाली हैं। वो इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रहीं थीं। वहीं, रक्षा बंधन के मौके पर घर के लिए निकली अर्चना चलती ट्रेन से लापता हो गई। पिछले 12 दिनों से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और अब जाकर अर्चना का पता चल सका है।
मां से फोन पर की बात
अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस में इंदौर से कटनी आ रहीं थीं, लेकिन वो बीच में ही गायब हो गईं। कटनी न पहुंचने पर परिवार में हड़कंप मच गया। अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां से बात की और उन्हें बताया कि वो ग्वालियर में हैं।
ग्वालियर रवाना हुई पुलिस
अर्चना ग्वालियर कैसे पहुंची और वो किस हालत में, ग्वालियर में किस जगह पर हैं? पुलिस और परिवार ने इन सभी बातों को गुप्त रखा है। जीआरपी की टीम कटनी से ग्वालियर के लिए निकली है। साथ ही ग्वालियर की स्थानीय जीआरपी की टीम को भी अर्चना तक पहुंचने का आदेश दिया गया है।