• Wed. Aug 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

130वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश, इससे पीएम, सीएम और मंत्री पद से हटाए जा सकेंगे

Byadmin

Aug 20, 2025


अमित शाह

इमेज स्रोत, SANSADTV

इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में 13वाँ संविधान संशोधन बिल पेश किया है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में 130वाँ संविधान संशोधन बिल, 2025 पेश किया है.

इस बिल में केंद्र और राज्य के उन मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है, जो भ्रष्टाचार या गंभीर अपराध के मामले में कम से कम 30 दिनों के लिए हिरासत में या गिरफ़्तार किए गए हैं.

इस बिल के ज़रिए संविधान के अनुच्छेद 75 में संशोधन करना है, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ मंत्रियों की नियुक्ति और ज़िम्मेदारियों की बातें हैं.

इस बिल में प्रावधान है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री अगर लगातार 30 दिनों के लिए हिरासत में या गिरफ़्तार किए जाते हैं तो उन्हें 31वें दिन पद से हटा दिया जाएगा.

By admin