• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

16 साल की उम्र में मुझ पर सीआईए ने किए थे प्रयोग, अब मैं मुकदमा कर रही हूं

Byadmin

Nov 20, 2025


कनाडा

इमेज स्रोत, Submitted photo

इमेज कैप्शन, लाना पॉन्टिंग की बचपन की तस्वीर, जिन्हें एमके-अल्ट्रा प्रयोगों का हिस्सा बनाया गया था

लाना पॉन्टिंग को कनाडा के मॉन्ट्रियल में बने पुराने मनोरोग अस्पताल एलन मेमोरियल इंस्टीट्यूट की सबसे पहली याद उसकी तीखी, दवाई जैसी गंध की है.

लाना याद करते हुए कहती हैं, ”मुझे उस जगह का लुक पसंद नहीं आया. वह मुझे अस्पताल जैसी नहीं लगी.”

यह अस्पताल, जो कभी एक स्कॉटिश जहाज़ कारोबारी का घर था, अप्रैल 1958 में एक महीने के लिए उनका ठिकाना बन गया. उस समय एक जज ने 16 साल की लाना को ”आज्ञा न मानने वाले व्यवहार” के इलाज के लिए वहां भेजने का आदेश दिया था.

वहीं लाना पॉन्टिंग भी उन हज़ारों लोगों में शामिल हो गईं, जिन पर सीआईए की दिमाग़ पर नियंत्रण यानी माइंड कंट्रोल से जुड़ी गुप्त रिसर्च के तहत प्रयोग किए गए.

अब वह कनाडा में हुए इन प्रयोगों के पीड़ितों की ओर से दायर एक मुक़दमे में दो नामित याचिकाकर्ताओं में से एक हैं. गुरुवार को एक जज ने रॉयल विक्टोरिया अस्पताल की अपील ख़ारिज कर दी, जिससे मुक़दमा आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया.

By admin