• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

1971 की भारत-पाकिस्तान जंग और ‘गाज़ी अटैक’- विशाखापट्टनम में उस वक्त क्या चल रहा था?

Byadmin

Dec 5, 2025


1971 की जंग का गवाह विशाखापट्टनम का तटीय इलाका

इमेज स्रोत, Lakkoju Srinivas/BBC

इमेज कैप्शन, 1971 की जंग का गवाह विशाखापट्टनम का तटीय इलाका

(यह ख़बर चार दिसंबर 2022 को बीबीसी हिंदी के पेज पर प्रकाशित हुई थी जिसे यहां पुनर्प्रकाशित किया जा रहा है.)

“51 साल पहले दिसंबर महीने के पहले सप्ताह की बात है. विशाखापट्टनम में सर्दियों का मौसम था. शाम ढलते ही शहर घने अंधेरे में ऐसे डूब जाता जैसे दूर-दूर तक रोशनी का नामोनिशान ही न हो. सख़्त पाबंदी ऐसी कि कोई एक मोमबत्ती तक नहीं जला सकता. कब-क्या हो जाए, एक-एक पल इसी आशंका में गुज़रता था. उस वक्त विशाखापट्टनम में रह रहे चार लाख लोगों की यही हालत थी.”

51 साल पहले के इस मंज़र के बारे में बताते हुए शांताराम भावुक हो जाते हैं. पांच दशकों का वो डर, वो तमाम आशंकाएं उनकी बूढ़ी आंखों में तैर जाती हैं. लेकिन चार दिसंबर की तारीख़ के ज़िक्र के साथ एक राहत भी मिलती है, उस दिन विशाखापट्टनम के लोगों को लगा कि वो सुरक्षित हैं.

ये भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 की जंग के दिनों की बात है.

By admin