• Thu. Dec 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

2025 में जलवायु और प्रकृति की जीत की 7 कहानियां

Byadmin

Dec 18, 2025


दशकों के प्रयास की बदौलत हरे कछुओं को विलुप्त होने से बचा लिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दशकों के प्रयास की बदौलत हरे कछुओं को विलुप्त होने से बचा लिया गया है

इस साल जलवायु और प्रकृति के क्षेत्र में हासिल कुछ ऐसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों की बात, जिनकी ओर शायद आपका ध्यान न गया हो.

पर्यावरण के मामले में इस साल की स्थिति कोई अनजानी नहीं है. उत्सर्जन बढ़ रहा है और प्रकृति का क्षरण जारी है. लेकिन फिर भी 2025 में कुछ सकारात्मक पहलू भी सामने आए हैं.

स्वच्छ ऊर्जा, संरक्षण और स्थानिक अधिकारों के क्षेत्र में चुनिंदा प्रयासों से जलवायु और प्रकृति के लिए कुछ ठोस सकारात्मक नतीजे मिले हैं.

समाचारों के शोरगुल में शांत उपलब्धियां कभी-कभी अनसुनी रह जाती हैं. इसलिए, नवीकरणीय ऊर्जा में नाटकीय वृद्धि से लेकर लुप्तप्राय कछुओं और बाघों की वापसी तक, 2025 में हासिल की गई सात महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर बीबीसी की एक नज़र.

By admin