• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

2611 मुंबई हमले के हीरो IPS सदानंद वसंत बन सकते हैं महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी, मूल कैडर जाने को मिल गई मंजूरी

Byadmin

Dec 24, 2025


पीटीआई, नई दिल्लीराष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के महानिदेशक और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेज दिया गया है।

उनके अगले महीने मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने की प्रबल संभावना है।

1990 बैच के आइपीएस अधिकारी दाते को मार्च 2024 में एनआइए का प्रमुख नियुक्त किया गया था। रश्मि शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद वह महाराष्ट्र कैडर के सबसे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी होंगे।

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए दाते की समयपूर्व प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र कैडर में वापस भेजने की स्वीकृति दी है।

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के नायक माने जाने वाले दाते को उस दौरान निभाई गई वीरतापूर्ण भूमिका के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया था। 26 नवंबर 2008 की रात वह मुंबई के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त थे और कामा अस्पताल परिसर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए थे।

By admin