नई दिल्ली: एक तरफ क्रिकेट फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में डूबे हुए थे दूसरी ओर भारत में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग में ऐसा कमाल हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी देखने को मिलता है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 8वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली भी लगभग लक्ष्य तक पहुंच गई थी, लेकिन यूपी के लिए आखिरी ओवर करने आईं ग्रेस हैरिस अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद पर ही खेल खत्म कर दिया।दअरसल लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली उतरी दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी। टी20 फॉर्मेट में अक्सर देखा जाता है कि आखिरी ओवर में इतने रन बन जाते हैं। यानी दिल्ली अंतिम ओवर में भी मैच में बनी हुई थी। 19वें ओवर की समाप्ति तक दिल्ली ने 7 विकेट पर 144 रन बना लिए थे। मुकाबला रोमांचक हो चुका था, लेकिन यूपी के लिए आखिरी ओवर करने आई ग्रेस हैरिस ने पहली तीन गेंद पर निकी प्रसाद, उसके बाद अरुंधति रेड्डी और फिर मीनू मणी को बैक टू बैक आउट खेल को खत्म कर दिया। इस तरह ग्रेस हैरिस के नाम इस सीजन की पहली हैट्रिक दर्ज हो गई जबकि WPL में ऐसा करने वाली वह तीसरी बॉलर बनी हैं।
कैसा यूपी और दिल्ली के बीच मैच का रोमांच
वहीं इस पूरे मुकाबले की बात करें तो यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चिनेले हेनरी की ताबड़तोड़ 62 रनों की दमदार पारी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। हेनरी ने सिर्फ 23 गेंद का सामना करते हुए अपनी इस पारी में 2 चौके और 8 छक्के भी लगाए।
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा और कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाईं। यूपी के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा ग्रेस हैरिस और क्रांति गौड़ ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।