141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई पेशावर
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम सिर्फ 141 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी के लिए इस मैच में मोहम्मद हारिस इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो इस्लामाबाद के गेंदबाजों के खिलाफ लड़ते रहे हैं। हारिस ने पेशावर के लिए 47 गेंद में 87 रन बनाए। हारिस को छोड़ दिया जाए तो पूरी टीम की हालत खराब रही। हारिस के अलावा पेशावर के लिए मिचेल ओवेन और हुसैन तलत ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में रहे।
वहीं बात करें इस्लामाबाद यूनाइटेड की तो मैच में टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी में टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहला विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद साहिबजादा फरहान और कॉलिन मुनरो ने मिलकर पेशावर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। फरहान ने टीम के लिए दमदार 106 रनों की पारी खेली। वहीं मुनरो ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि मिडिल ऑर्डर में सलमान आगा ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। इस तरह इस्लामाबाद ने 102 रन से मैच को जीत लिया।