तीन टीमों ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
रविवार को गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये तीनों टीमें टॉप 2 में भी जगह बनाने की दौड़ में हैं। टॉप 2 में रहने से फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।
इन टीमों की हो गई मौज
गुजरात ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में सबसे पहले क्वालीफाई कर लिया है। अब उनके 2 मैच बाकी हैं। गुजरात अधिकतम 22 अंक तक पहुंच सकती है। शुभमन गिल की टीम ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 2 में रहने की प्रबल दावेदार है। गुजरात की दिल्ली पर जीत का मतलब है कि आरसीबी भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। अगर वे अपने बाकी बचे दो मैच जीत जाते हैं, तो वे अधिकतम 21 अंक तक पहुंच सकते हैं। अगर गुजरात एक मैच हार जाती है, तो आरसीबी टॉप 2 में जगह बना सकती है।
प्लेऑफ में पंजाब की टीम
पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अगर वे अपने अगले दो मैच जीत जाते हैं, तो श्रेयस अय्यर की टीम टॉप 2 में जगह बना सकती है, अगर आरसीबी या गुजरात में से कोई एक टीम एक मैच हार जाए। मुंबई इंडियंस को टॉप 4 में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। दो जीत से वे 18 अंकों तक पहुंच जाएंगे। उनकी मजबूत नेट रन रेट उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
दिल्ली को अब क्या करना होगा?
दिल्ली को गुजरात के खिलाफ हार का मतलब है कि उन्हें अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। हालांकि, इससे वे 17 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे। उनका क्वालीफिकेशन नेट रन रेट और अन्य परिणामों पर निर्भर करेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई करना सबसे मुश्किल काम है। उन्हें अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे और अन्य परिणामों के उनके पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी। तीन जीत से लखनऊ के 16 अंक हो जाएंगे और यह निश्चित रूप से नेट रन रेट पर निर्भर करेगा।