• Wed. Aug 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

30 रुपये के झगड़े में दो भाइयों का मर्डर

Byadmin

Aug 27, 2025


राशिद और वाजिद

इमेज स्रोत, MD. SAJID

इमेज कैप्शन, राशिद और वाजिद अपनी दुकान से लौटते वक़्त फल खरीदने के लिए रुके थे.

(इस लेख में दिए गए विवरण कुछ पाठकों को परेशान कर सकते हैं)

कुछ फलों की दुकानें हैं जिन पर आम और केले बिक रहे हैं. आस-पास दर्जनों लोग खड़े हैं. इनके क़रीब ही खून से सना एक शख़्स लाल कुर्ता पहने अपने घायल भाई का सिर गोद में लिए बेबस बैठा है.

वायरल वीडियो में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल दिख रहे हैं, लेकिन एक उल्टी टोपी पहने हुए व्यक्ति अभी भी लाल कुर्ता पहने हुए व्यक्ति के सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर रहा है.

अब राशिद और वाजिद नाम के उन दोनों भाइयों की मौत हो गई है. पाकिस्तान के रायविंड में हुई ये हत्याएं किसी पारिवारिक झगड़े या लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा नहीं थीं.

By admin