• Sat. Jan 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

30 साल पहले 2025 के लिए एक टीवी शो ने क्या की थी भविष्यवाणी

Byadmin

Jan 1, 2025


एक पुरुष और एक महिला, पुरुष ने एक धूप का चश्मा पहन रखा है.
इमेज कैप्शन, 1995 में बीबीसी के कार्यक्रम ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ का एक एपिसोड, जिसमें पुरुष को ‘वीआर हेडसेट’ पहने हुए दिखाया गया था. यह 2025 के बारे में एक जोड़े की कल्पना पर आधारित था.

यह बात साल 1995 की है. उस साल बीबीसी के कार्यक्रम ‘टुमॉरोज वर्ल्ड’ से जुड़े लोगों ने फ़ैसला किया कि वो 2025 में दुनिया कैसी होगी, इसकी भविष्यवाणी करेंगे.

इस शो में मशहूर वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग भी थे. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि ‘2025 तक हम कई बड़े बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं.’

इस कार्यक्रम की टीम ने भी भविष्य में दुनिया को हिला कर रख देने वाले आविष्कारों की संभावनाओं को लेकर उम्मीद जताई थी. इनमें होलोग्राम सर्जरी से लेकर अंतरिक्ष में फैले कबाड़ को सोख लेने वाले जेल जैसी चीजें बनाने की संभावना जाहिर की गई थी.

आइए देखते हैं कि 30 साल पहले लगाए गए अनुमान कितने सही साबित हुए हैं. इस आकलन के लिए हमने कुछ विशेषज्ञों की भी मदद ली है.

By admin