• Tue. Aug 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

30 साल से संभालकर रखे गए भ्रूण से हुआ एक बच्चे का जन्म

Byadmin

Aug 4, 2025


भ्रूण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इससे पहले साल 2022 में बीस साल पुराने भ्रूण से जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में एक दंपती के यहां 30 साल से ज्यादा समय से फ़्रीज़ किए हुए भ्रूण से एक बच्चे का जन्म हुआ है. माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पुराना भ्रूण है जिससे बच्चे का सफलतापूर्वक जन्म हुआ है.

ओहायो की रहने वाली 35 साल की लिंडसे और उनके 34 साल के पति टिम पियर्स शनिवार को इस बच्चे थैडियस डैनियल पियर्स के मां-बाप बने.

लिंडसे ने नई तकनीक और इससे जुड़ी जानकारी को विस्तार से बताने वाले एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू से बातचीत में कहा कि उनके परिवार को लगा “जैसे कोई साइंस फिक्शन फिल्म चल रही हो.”

इससे पिछला रिकॉर्ड 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे पैदा होने का था जब 1992 से फ़्रीज़ करके रखे हुए एक भ्रूण से साल 2022 में जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ.

By admin