• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

38 मैचों के बाद प्लेऑफ का सिनेरियो हुआ रोमांचक, किसका सफर होने वाला है खत्म, कौन है रेस में? – what is ipl 2025 playoff scenario after 38 matches mumbai indians win punjab kings lost

Byadmin

Apr 21, 2025


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए प्लेऑफ का सिनेरियो रोमांचक हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक कुल 38 मैच खेले जा चुके हैं और लगभग टूर्नामेंट का आधा हिस्सा भी खत्म हो गया है। इसके साथ ही प्लेऑफ की तस्वीरें भी धीरे-धीरे साफ होने लगी है। इस सीजन में सभी टीमों ने लीग के अपने आधे मैच भी खेल लिए हैं। ऐसे में आइए समझते हैं क्या बन रहा है प्लेऑफ का सिनेरियो, कौन सी टीम रेस में है बरकरार और किस टीम की उम्मीद हो रही है अब खत्म।कैसे कोई टीम प्लेऑफ के लिए करती है क्वालीफाई
आईपीएल 2025 में लीग मुकाबले के साथ एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 74 मैच खेल जाएंगे। सभी 10 टीमों को लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलने हैं। इन मुकाबलों में से जो भी टीम 16 अंक जुटा लेती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचेगी, लेकिन टीमें ज्यादा से ज्यादा अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले या फिर दूसरे स्थान पर रहना चाहेंगी क्योंकि, पहले क्वालीफायर में अगर वह हारती भी है तो उसे एलिमेनेटर में एक मौका और मिलता है।

टॉप-4 में जगह बनाने के लिए है तगड़ी लड़ाई
20 अप्रैल तक आईपीएल 2025 में 38 मैच खेले गए। इस दिन यानी रविवार को कुल दो मैच हुए। पहले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया और दूसरे में मुंबई ने इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इन दोनों मुकाबले के साथ ही प्लेऑफ का सिनेरियो भी अब रोमांचक हो गया है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप की चार टीमें गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स है। गुजरात और दिल्ली 7-7 मैचों में 10 अंक लेकर पहले और दूसरे स्थान पर है। वहीं आरसीबी और पंजाब ने 8-8 मैच खेले हैं। आरसीबी भी 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पंजाब 10 अंक लेकर चौथे पाएदान पर काबिज है।

बता दें कि पंजाब किंग्स की इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत हुई थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है और उसका असर रन रेट पर भी पड़ा है। पंजाब के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 5वें स्थान पर है। लखनऊ के भी 10 अंक हैं। ऐसे में टॉप के 4 टीमों से कोई भी अब पिछड़ती है और लखनऊ अपना अगला मैच जीतती है तो वह 12 अंक लेकर टॉप-4 में एंट्री मार लेगा। ऐसे में लखनऊ के लिए भी प्लेऑफ की पूरी संभावनाएं बनी हुई है।

मुंबई की टीम भी रेस में हो रही है शामिल
पहले सनराइजर्स हैदराबाद और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की रेस में खुद को ले आया है। मुंबई की टीम को 8 मैचों में से 4 में जीत और 4 हार मिली है। इस तरह वह 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है। मुंबई के लिए अब लीग स्टेज में बचे सभी अहम होंगे। क्योंकि 16 अंक तक पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए 6 में से कम से कम चार में तो जीत हासिल करनी ही पड़ेगी। मुंबई को डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर से कड़ी टक्कर मिल रही है। केकेआर ने 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर 6 अंक जुटाए हैं। ऐसे में केकेआर यहां से अगर वापसी करती है तो उसका प्लेऑफ में आने की संभावना बनी रहेगी।

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है। इन तीनों टीमों के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। राजस्थान की टीम अब तक खेले गए अपने अपने 8 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल कर पाई है। राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतने होंगे। ठीक ऐसी ही स्थिति चेन्नई की है। चेन्नई के पास भी 6 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में उसे भी अपने सभी मैच अब जीतने होंगे। वहीं सनराइजर्स को 7 मैच खेलने हैं। उसके लिए भी अब सभी मैच करो या मरो का हो गया है। इन तीनों को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि अपने रन रेट को भी बेहतर रखना होगा।

देखें पॉइंट्स टेबल-

टीमें मैच जीते हारे टाई बिना परिणाम अंक नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 7 5 2 0 0 10 +0.984
दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 0 0 10 +0.589
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 5 3 0 0 10 +0.472
पंजाब किंग्स 8 5 3 0 0 10 +0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स 8 5 3 0 0 10 +0.088
मुंबई इंडियंस 8 4 4 0 0 8 +0.483
कोलकाता नाइटराइडर्स 7 3 4 0 0 6 +0.547
राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 0 0 4 -0.633
सनराइजर्स हैदराबाद 7 2 5 0 0 4 -1.217
चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 0 0 4 -1.392

By admin