• Tue. Jan 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

40 साल पहले आई ‘बांग्लादेशी’ सुमित्रा कैसे बनी ‘इंडियन’?

Byadmin

Jan 13, 2025


सुमित्रा रानी साहा

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ

इमेज कैप्शन, सुमित्रा रानी साहा को 40 साल लंबे इंतज़ार के बाद भारत की नागरिकता मिल पाई है.

“अब मेरा सिर ऊंचा हो गया है. हम भी आप लोगों (भारतीयों) के बराबर हो गए. पहले बैंक का अकाउंट नहीं था. राशन कार्ड नहीं था. 40 साल तक डरे-डरे रहे. लेकिन, अब हमको भी भारतवासी जैसी सारी सुविधा मिलेगी.”

यह बात 61 साल की सुमित्रा रानी साहा ने मुझसे कही. हमारी तीन घंटे की मुलाक़ात में उन्होंने यह बात कई बार दोहराई. उनकी आंखें खुशी में बरसने को बेताब दिख रही थी.

ऐसा लग रहा था, जैसे होंठों पर मुस्कराहट ने अपना परमानेंट घर 3 जनवरी से बना लिया है.

3 जनवरी, 2025 यानी वो दिन जब सुमित्रा को 40 साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारत की नागरिकता मिल गई.

By admin