• Tue. Oct 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

40 साल से भी ज़्यादा जेल में सज़ा काटने वाले बेगुनाह शख़्स को अब भेजा जा सकता है भारत

Byadmin

Oct 21, 2025


सुब्रमण्यम "सुबु" वेदम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुब्रमण्यम “सुबु” वेदम को अपने पूर्व रूममेट के क़त्ल के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था

सुब्रमण्यम “सुबु” वेदम एक ऐसे क़त्ल के आरोप में 43 साल से जेल में बंद थे, जो उन्होंने किया ही नहीं था. आख़िरकार उन्हें क़ैद से आज़ादी मिल गई है.

इस महीने की शुरुआत में नए सबूतों के आधार पर उन्हें उनके पूर्व रूममेट की हत्या के मामले से बरी कर दिया गया.

लेकिन परिवार से मिलने से पहले ही अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फ़ोर्समेंट यानी आईसीई ने उन्हें हिरासत में ले लिया. एजेंसी उन्हें भारत भेजना चाहती है, वह देश जहां वह बचपन के बाद कभी नहीं रहे.

अब वेदम की क़ानूनी टीम इस निष्कासन आदेश के ख़िलाफ़ लड़ रही है. उनका परिवार चाहता है कि उन्हें हमेशा के लिए हिरासत से बाहर निकाला जाए.



By admin