• Thu. Jan 8th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

6174, वो नंबर जिसने 1949 से ही दुनिया भर के गणितज्ञों को परेशान कर रखा है

Byadmin

Jan 6, 2026


मैजिक नंबर  6174
इमेज कैप्शन, मैजिक नंबर 6174

नंबर 6174 को ध्यान से देखिए.

पहली नज़र में ये कुछ ख़ास नहीं दिखता लेकिन साल 1949 से यह गणितज्ञों के लिए एक पहेली बना हुआ है.

इसकी वजह क्या है? इसे समझने के लिए इन कुछ दिलचस्प तथ्यों को देखिएः

कोई भी चार अंकों की संख्या अपने मन से चुनिए, लेकिन कोई भी अंक दोबारा नहीं आना चाहिए, उदाहरण के लिए 1234.

इन्हें घटते क्रम में लिखिए: 4321

By admin