08:18 PM, 11-Oct-2025

फिल्मफेयर अवॉर्डस 2025
– फोटो : अमर उजाला
इस बार 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड आयोजित किया गया है। कई चर्चित फिल्में अवॉर्ड की रेस में हैं।
08:03 PM, 11-Oct-2025

फिल्मफेयर अवॉर्डस
– फोटो : अमर उजाला
70वें फिल्मफेयर अवॉर्डस के रेड कार्पेट पर सितारे अपने दिलकश अंदाज से लाइमलाइट लूट रहे हैं।
07:44 PM, 11-Oct-2025

मुनमुन दत्ता, अभिषेक बच्चन
– फोटो : अमर उजाला
अभिनेता अभिषेक बच्चन भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रौनक बिखेरने पहुंच चुके हैं। इसके अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी ग्रीन हाई थाई स्लिट गाउन में नजर आईं।
07:33 PM, 11-Oct-2025

करण जौहर-रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला
अवॉर्ड इवेंट में रवि किशन और करण जौहर एक-दूसरे से मिलते और बात करते दिखे। बता दें कि करण जौहर आज की इस अवॉर्ड नाइट में बतौर होस्ट भी कमान संभालेंगे।
07:31 PM, 11-Oct-2025

रवि किशन अपनी पत्नी के साथ, करण जौहर
– फोटो : अमर उजाला
07:17 PM, 11-Oct-2025

शुभांगी दत्त
– फोटो : अमर उजाला
रेड आउटफिट में शुभांगी दत्त ने बिखेरा जलवा
‘तन्वी द ग्रेट’ से डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त ने रेड ड्रेस में 70वें फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहली बार अवॉर्ड इवेंट अटेंड कर रही हैं और बेहद उत्साहित हैं।
07:05 PM, 11-Oct-2025
हर्षवर्धन राणे भी पहुंचे
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इवेंट में एक्टर हर्षवर्धन राणे भी पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे शाहरुख खान को देखने के लिए उत्साहित हैं।
06:56 PM, 11-Oct-2025

जैकी श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम
गले में गमला लटकाकर इवेंट में पहुंचे जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्मफेयर 2025 के इवेंट में पहुंच चुके हैं। वे व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए। जैकी श्रॉफ अपने चिर-परिचित अंदाज में गमला लेकर पहुंचे। इस बार वे गमला गले में लटकाकर इवेंट में शिरकत करते दिखे।
06:52 PM, 11-Oct-2025
ये सितारे करेंगे परफॉर्म
फिल्मफेयर 2025 के मंच पर इस बार दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से महफिल लूटने वाले हैं। खास बात यह है कि अनन्या और सिद्धांत पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर प्रस्तुति देंगे।
06:33 PM, 11-Oct-2025
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हुआ आगाज, करीना से किंग खान तक रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगे ये सितारे
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात की धरा पर हो रहा है। आज शनिवार को अहमदाबाद के ईकेए एरेना में यह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी हो रही है। मंच सच चुका है। परफॉर्मेंस देने वाले सितारे फाइनल रिहर्सल कर रहे हैं। इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान करण जौहर और मनीष पॉल के साथ होस्ट के रूप में कमान संभालेंगे। वहीं रेड कार्पेट पर करनी कपूर खान से लेकर कृति सेनन तक कई चर्चित सितारे अपना जलवा दिखाएंगे।