प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश और विदेश के नेताओं ने बधाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे वैश्विक नेताओं ने उनकी लीडरशिप और भारत की तरक्की की सराहना की। कई नेताओं ने व्यक्तिगत वीडियो संदेश भी जारी किए। पीएम मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो गए। उनकी जन्मतिथि पर जहां देशभर में रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं दुनियाभर के प्रमुख नेताओं ने भी उन्हें इस मौके पर बधाई दी और उनकी दिल खोलकर प्रशंसा की।
इन प्रमुख नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी, आस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शमिल हैं। इन नेताओं ने मोदी के नेतृत्व, भारत की प्रगति और द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की।
खास बात यह है कि कई वैश्विक नेताओं ने व्यक्तिगत वीडियो संदेश जारी किए। यह संभवत: पहली बार है कि जब किसी भारतीय पीएम को इतने बड़े पैमाने पर विश्वभर के नेताओं ने वीडियो के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इन सभी नेताओं को मोदी ने धन्यवाद भी दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर कस्बे में हुआ था।
डोनाल्ड ट्रंप ने दी जन्मदिन की बधाई
संदेशों की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की, जिन्होंने एक रोज पूर्व ही फोन कॉल के जरिए मोदी को बधाई दी। बुधवार को देर शाम रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी मोदी से बात की और उन्हें बधाई दी। दिन में इटली की पीएम मेलोनी, आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज, न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन ने इंटरनेट मीडिया पर अपना बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी को बधाई संदेश वाले कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भेजा बधाई संदेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संदेश में मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की। कहा- ‘रूस-भारत मित्रता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद।’ पीएम मोदी ने भी लिखा – ‘धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन। मेरी जन्मतिथि पर आपके फोन काल और बधाइयों के लिए धन्यवाद। हम भारत व रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हरसंभव मदद करने को तैयार है।’
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की मुबारकबाद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक भावुक 25 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने मोदी को ‘मेरा अच्छा दोस्त नरेन्द्र’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा -‘ नरेन्द्र, जन्मदिन मुबारक, आपने भारत के लिए बहुत कुछ किया है और हमने मिलकर भारत-इजराइल मित्रता को मजबूत किया। जल्द मिलते हैं, हमारी साझेदारी को और ऊंचा ले जाने के लिए।’ यह संदेश तब आया है जब भारत ने कतर पर इजराइल की तरफ से किए गए हमले की कई बार जोरदार तरीके से निंदा की है। वैसे इजराइल भारत का सबसे करीबी रणनीतिक साझेदार देश है।
अल्बनीज ने भारत-आस्ट्रेलिया साझेदारी की सराहना की
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने एक छोटे वीडियो में कहा-‘ प्रधानमंत्री मोदी, जन्मतिथि मुबारक। आपकी नेतृत्व क्षमता प्रेरणादायक है।’ अल्बनीज ने भारत-आस्ट्रेलिया साझेदारी की सराहना की, जो क्वाड गठबंधन के तहत मजबूत हो रही है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सबसे लंबा 40 सेकंड का वीडियो साझा किया। इसमें हिंदी में अभिवादन करते हुए कहा- ‘ आपकी नेतृत्व क्षमता भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मार्गदर्शन दे रही है। जन्मतिथि की हार्दिक शुभकामनाएं।’ लक्सन ने मार्च में अपनी भारत यात्रा का जिक्र भी किया।
मोदी जी, स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं- मेलोनी
पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने वीडियो में कहा- ‘ मोदी जी, आप मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं। आपकी अगुवाई में दोनों देशों की दोस्ती मजबूत हुई है।’ सुनक ने मोदी के कठोर परिश्रम और समर्पण की तारीफ की। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने एक सेल्फी वीडियो में इतालवी में लिखा – ‘ मोदी जी, स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि आप भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें।’
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने वीडियो में कहा- ‘हमारे सैनिक और भूटान के लोग आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं।’ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायके ने मोदी को बधाई देते हुए भारत-श्रीलंका साझेदारी की सराहना की। दलाई लामा ने लिखित संदेश में भारत की धार्मिक विविधता और मोदी की भूमिका की तारीफ की।
ट्रंप ने बधाई संदेश में कहा- नरेन्द्र, आप बहुत अच्छा काम कर रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार रात को ही पीएम मोदी को फोन किया था और उन्हें जन्मतिथि की बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन विवाद पर भी बातचीत हुई थी। 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लगाने के बाद पहली बार दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में फिर से सुधार की उम्मीद जगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने नरेन्द्र शब्द का इस्तेमाल कर अपनी मजबूत दोस्ती का इजहार किया। ट्रंप ने कहा- ”आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेन्द्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त कराने के प्रयास में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।”
मैं ‘विकसित भारत’ के सपने के लिए और अधिक ऊर्जा से काम करूंगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली अनगिनत शुभकामनाओं और आशीर्वाद से अभिभूत होकर कहा कि वह ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि लोगों की शुभकामनाएं और भरोसा उन्हें बहुत ताकत देता है। उन्होंने कहा कि वह इसे न केवल अपने लिए, बल्कि उस काम के लिए भी एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं, जो हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए मिलकर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘जनशक्ति का आभार। मैं सचमुच अभिभूत हूं। यह प्यार मुझे प्रेरणा देता है।’ मोदी ने उल्लेख किया कि भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा पहलों में सक्रिय हैं, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि यह अच्छाई भारतीय समाज को बनाए रखती है और सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने का साहस देती है।
प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों की सराहना की जो इन पहलों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मोदी ने व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाओं का उत्तर न दे पाने के लिए खेद व्यक्त किया, लेकिन कहा कि यह स्नेह उनके दिल को छू गया है। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना की।