• Thu. Nov 14th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

8 Terrorists Killed In November 9 Operations In Kashmir Valley – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 14, 2024


8 terrorists killed in November 9 operations in Kashmir Valley

demo pic
– फोटो : साकिव नबी

विस्तार


कश्मीर घाटी में इस महीने के पहले दो सप्ताह के दौरान विभिन्न जिलों में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए 9 ऑपरेशन में कुल 8 आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी है। इनमें से 5 विदेशी (पाकिस्तानी) मूल के थे।

घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जाने वाले ऑपरेशन में वृद्धि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में 24 अक्तूबर को श्रीनगर में हुई यूनिफाइड हेडक्वार्टर की बैठक के बाद ज़मीनी स्तर पर देखने को मिली है। बैठक में सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएल सुचिंद्र और डीजीपी नलिन प्रभात और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद रहे। इन्हें एलजी ने जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए स्वतंत्रत कार्रवाई के अधिकार दिए थे।

सुरक्षा जानकारों के मुताबिकन अब सर्दी बढ़ने के साथ सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें तेज होंगी। मुठभेड़ों के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि जो आतंकी पहले से घुसपैठ कर ऊपरी इलाकों में छिपे बैठे थे वो निचले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि हम लगातार आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इकोसिस्टम पर शिकंजा कैसे हुए हैं। इसी का कारण है कि पिछले दो सप्ताह के भीतर अच्छे नतीजे सामने आए हैं। उत्तरी कश्मीर में भी ऊपरी इलाकों से आतंकवादियों की मूवमेंट निचले इलाकों में देखने को मिल रही हैं। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही आतंकवादी विरोधी अभियान जारी रहेंगे।

बता दें कि इस महीने कुल 9 ऑपरेशन अंजाम दिए गए हैं जिसमें से सबसे अधिक 5 उत्तरी कश्मीर में जबकि 2-2 मध्य और दक्षिण कश्मीर में अंजाम दिए गए हैं। इसमें 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

नवंबर में चलाए गए ऑपरेशन

  • 2 नवंबर – श्रीनगर के खानयार में एक मुठभेड़ में लश्कर का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। एक अन्य ऑपरेशन में अनंतनाग के शांगस में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
  • 5 नवंबर – उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
  • 6 नवंबर – उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के लोलाब में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
  • 8 नवंबर – उत्तरी कश्मीर के बारामुला ज़िले के सगीपोरा, सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
  • 9 नवंबर – उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर के रामपुरा राजपुरा इलाके में एक आतंकी मारा गया
  • 10 नवंबर – श्रीनगर के इश्बर निशात में ज़बरवन जंगल क्षेत्र में मुठभेड़
  • 12 नवंबर – उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के नागमर्ग में मुठभेड़
  • 13 नवंबर – दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के बड़ीमर्ग में मुठभेड़

By admin