• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

82nd Golden Globes Awards 2025 Live Updates Winners Full List – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 6, 2025


08:21 AM, 06-Jan-2025

बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर- फ्लो

गोल्डन ग्लोब्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का पुरस्कार फ्लो ने जीता।

08:14 AM, 06-Jan-2025

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से जुड़ी दिलचस्प बातें

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे…

08:10 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – (मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी)- सेबेस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन)

‘ए डिफरेंट मैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – (मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी) का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेबेस्टियन स्टेन ने जीता। 

08:05 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – (मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी) – डेमी मूर- द सब्सटेंस

‘द सब्सटेंस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – (मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी) का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार डेमी मूर ने अपने नाम किया।

08:01 AM, 06-Jan-2025

भारतीय फिल्मों और कलाकारों का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इतिहास


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025
– फोटो : अमर उजाला

भारतीय फिल्मों और कलाकारों का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इतिहास काफी दिलचस्प है।

07:57 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर)- जोडी फोस्टर (ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री )

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर) का पुरस्कार जोडी फोस्टर को ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री के लिए दिया गया। 

07:53 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर) – कॉलिन फैरेल को (द पेंगुइन)

सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर) का पुरस्कार कॉलिन फैरेल को ‘द पेंगुइन’ के लिए दिया गया।

07:43 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ फिल्म (गैर-अंग्रेजी भाषा)- एमिलिया पेरेज (फ्रांस)

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ गैर अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार पाने से चूक गई। सर्वश्रेष्ठ फिल्म (गैर-अंग्रेजी भाषा) के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार एमिलिया पेरेज को दिया गया। हालांकि, बेस्ट डायरेक्ट की श्रेणी में इस फिल्म के पास अब भी मौका बाकी है।

07:38 AM, 06-Jan-2025

टेलीविजन पर सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन – अली वोंग (अली वोंग- सिंगल लेडी)

टेलीविजन पर सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन बनीं अली वोंग।

07:35 AM, 06-Jan-2025

सर्वश्रेष्ठ पटकथा – मोशन पिक्चर- पीटर स्ट्रॉघन (कॉन्क्लेव)

सर्वश्रेष्ठ पटकथा – मोशन पिक्चर का अवॉर्ड पीटर स्ट्रॉघन को कॉन्क्लेव के लिए दिया गया।



By admin