• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

A Bus Carrying Pilgrims From Jammu To Katra Falls In A Gorge Near The Manda Area – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 23, 2025


A bus carrying pilgrims from Jammu to Katra falls in a gorge near the Manda area

खाई में गिरी बस
– फोटो : ANI

विस्तार


जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जम्मू से कटारा जा रही तीर्थयात्रियों की बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। बस के अंदर 18 लोग बैठे थे, जिसमें से 17 लोगों को सही सलामत निकाल के इलाज के लिए जीएमसी में भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर का शव रेस्क्यू टीम को मिला है। शव को एम्बुलेंस से जीएमसी रवाना कर दिया गया।

Trending Videos

 

पुलिस ने बताया कि बस उत्तराखंड की है। अभी तक की जानकारी के हिसाब से ड्राइवर का नाम राकेश है, जो हिमाचल कांगड़ा का रहने वाला है और 22 साल से बस चल रहा है। फिलहाल बचाव का काम चल रहे है अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी का कहना है कि यहां बचाव अभियान चलाना मुश्किल था क्योंकि बस खाई में गिर गई थी। एसडीआरएफ टीम और अन्य सभी एजेंसियां यहां हैं। अभी बस के अंदर कोई नहीं है, फिर भी हम तलाशी अभियान चलाने के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगे। 

 



By admin