• Tue. Nov 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

A Grand Deepdan Ceremony Will Be Held Today At The Kartik Purnima Fair – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 4, 2025


प्राचीन गंगा मंदिर के पुरोहित संतोष कौशिक ने बताया कि इस बार पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान है। इसकी पूर्व संध्या (कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की शाम) को दीपदान किया जाता है। इसलिए आज संध्याकाल में दीपदान किया जाएगा।


A grand Deepdan ceremony will be held today at the Kartik Purnima fair

कार्तिक पूर्णिमा मेला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कार्तिक पूर्णिमा मेले में आज दीपदान का भव्य आयोजन होगा। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद दीपदान करेंगे। ब्रजघाट और खादर के इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेलाधिकारी के अनुसार सोमवार शाम तक दोनों मेलों में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे। पुलिस और प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By admin