• Fri. Jan 30th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Aaj Ka Rashifal:इन पांच राशि वालों को हो सकता है अचानक धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन के योग – Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction Of 30 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen

Byadmin

Jan 30, 2026



Rashifal 30 January 2026: आज यानी 30 जनवरी, शुक्रवार का दिन माघ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के उपरांत त्रयोदशी तिथि को दर्शाता है। इस दिन के देवता भगवान शिव हैं, जिनकी कृपा से विशेष आध्यात्मिक और धार्मिक लाभ प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही आज का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद शुभ संयोग लेकर आया है। आज दिन के स्वामी ग्रह शुक्र मकर राशि में उदित होकर बुध के साथ प्रबल लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही, बुध आज धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं और गुरु वक्री अवस्था में पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं चंद्रमा मित्र राशि मिथुन में गुरु के साथ युति बनाकर गजकेसरी योग का निर्माण कर रहे हैं, जो आज के दिन भाग्य, समृद्धि और सामाजिक मान-सम्मान को बढ़ाने वाला योग है।

राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। 

अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!




Trending Videos

Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction of 30 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen

दैनिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला


मेष (Aries)

स्वभाव: उत्साही 

राशि स्वामी: मंगल 

शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी दूर रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। पहले किए गए योजना से आपको बेहतर लाभ मिलेगा। आप मनमौजी खर्च करेंगे। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए आप बाहर घूमने-फिरने ना जाएं।


Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction of 30 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen

दैनिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला


वृषभ (Taurus)

स्वभाव:  धैर्यवान

राशि स्वामी: शुक्र 

शुभ रंग: लाल

 आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके घर परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा और किसी शुभ और मांगलिक का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने काम को लेकर पूरी मेहनत और ईमानदारी दिखानी होगी। आपके बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आप अपने किसी नए घर का काम शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी।


Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction of 30 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen

दैनिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला


मिथुन (Gemini)

स्वभाव:  जिज्ञासु

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: सफेद

आज आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा, क्योंकि आपके मनमौजी स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपने यदि किसी को कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो बाद में वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। बिजनेस के कामों में आप बदलाव करेंगे।


Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope Prediction of 30 January 2026 Mesh Kark Singh Kanya Kumbh Makar Meen

दैनिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला


कर्क (Cancer)

स्वभाव:  भावुक

राशि स्वामी: चंद्र

शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा और आप अपनी संतान को कहीं घूमाने-फिराने लेकर जाएंगे, जिससे दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा, लेकिन आपको अपनी किसी पुराने प्यार से भी मुलाकात हो सकती है। आप उस रिश्ते में बिल्कुल आगे ना बढ़ें, नहीं तो आपके जीवनसाथी और आपके बीच कड़वाहट की स्थिति उत्पन्न होगी।


By admin