• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Aap Vs Bjp Fight Delhi Election,बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं, जनता का आक्रोश है… AAP के आरोपों पर अमित मालवीय का तीखा रिएक्शन – delhi assembly election 2025 not bjp hooliganism this is public outrage amit malviya reaction to aap and arvind kejriwal allegations

Byadmin

Feb 2, 2025


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों को धमकाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। साथ ही AAP ने केजरीवाल की चुनाव प्रचार गाड़ी पर हमले का जिम्मेदार भी बीजेपी को ठहराया है। AAP के आरोपों पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत ने अरविंद केजरीवाल का बहिष्कार किया और पुतला फूंका। दस साल तक दलित समाज को ठगा, अब हार का डर केजरीवाल के चेहरे पर साफ़ दिख रहा है। जिसे आप-दा के मुखिया भाजपा की गुंडागर्दी बता रहे हैं, वह जनता का आक्रोश है। 5 फरवरी को इसकी गूंज दिल्ली के हर बूथ पर सुनाई देगी।’

बीजेपी पर क्या आरोप?

AAP का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार गाड़ी जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची, उसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ करने वाले स्थानीय लोग ही बताए जा रहे हैं। उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से इन हमलों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया

इससे पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर रविवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ‘गुंडागर्दी’ पर उतर आई है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ‘आप’ 5 फरवरी को होने वाले चुनावों में ‘निर्णायक जीत’ की ओर बढ़ रही है, जिससे बीजेपी नेता, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘स्तब्ध और हताश’ हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘आप चुनावों में भारी जीत हासिल कर रही है और अमित शाह स्तब्ध हैं। बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।’ उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया।

By admin