बीजेपी पर क्या आरोप?
AAP का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक प्रचार गाड़ी जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची, उसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ करने वाले स्थानीय लोग ही बताए जा रहे हैं। उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से इन हमलों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
इससे पहले केजरीवाल ने बीजेपी पर रविवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा ‘गुंडागर्दी’ पर उतर आई है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ‘आप’ 5 फरवरी को होने वाले चुनावों में ‘निर्णायक जीत’ की ओर बढ़ रही है, जिससे बीजेपी नेता, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘स्तब्ध और हताश’ हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘आप चुनावों में भारी जीत हासिल कर रही है और अमित शाह स्तब्ध हैं। बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।’ उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकाने और उन पर हमला करने का भी आरोप लगाया।