राजधानी पटना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हैं। घटना बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर हुई है।
यह खबर भी पढ़ें –Bharat Ratna : नीतीश के बाद अब लालू यादव के लिए उठी भारत रत्न की मांग, तेज प्रताप के साथ खेसारी ने कही यह बात
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक खड़े कंटेनर में दो गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में घने कोहरे के कारण एक स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही दो और गाड़ियां आपस में टकरा गई। एक गाड़ी कंटेनर में भीतर घुस गई है, जिसे निकालने में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Weather: आज बिहार के कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, वाहन चालक परेशान; पारा चार डिग्री तक पहुंचा
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। अथमलगोला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। टक्कर के बाद गाड़ियों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई, आधे घंटे की मशक्कत के बाद फोरलेन चालू कराया गया।
खबर अपडेट हो रही है…