• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Acting Us Deputy Attorney General Emil Bove Says No Threat To Fbi Agents Working On January Six Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 6, 2025


Acting US Deputy Attorney General Emil Bove says no threat to FBI agents working on January six investigation

US Flag
– फोटो : ANI

विस्तार


कार्यवाहक अमेरिकी उप अटॉर्नी जनरल एमिल बोवे ने बुधवार को कहा कि 6 जनवरी की जांच पर काम करने वाले एफबीआई एजेंट्स को अपनी नौकरी खोने का कोई खतरा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोवे ने एफबीआई अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे जांच से संबंधित जानकारी देने में ‘अवज्ञा’ कर रहे हैं। 

Trending Videos

बोवे ने एक ज्ञापन में लिखा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं- कोई भी एफबीआई कर्मचारी जिसने केवल आदेशों का पालन किया और 6 जनवरी की जांच के संबंध में नैतिक तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन किया, उसे सेवा समाप्ति या अन्य दंड का खतरा नहीं है।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल वे व्यक्ति चिंतित होने चाहिए, जिन्होंने भ्रष्ट या पक्षपाती इरादे से काम किया। 

एजेंटों की पहचान की रक्षा करने के लिए दायर किया मुकदमा

बोवे का यह ज्ञापन तब आया है, जब न्याय विभाग ने एफबीआई कर्मचारियों के दो समूहों के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है, जिसमें एफबीआई एजेंट एसोसिएशन भी शामिल है। एसोसिएशन ने उन एजेंटों की पहचान की रक्षा के लिए मंगलवार को मुकदमा दायर किया, जिन्होंने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हमला करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की जांच की। दोनों मामलों की सुनवाई, जिन्हें एक साथ रखा गया है, बृहस्पतिवार सुबह निर्धारित की गई है। 

एफबीआई के कार्यवाहक नेतृत्व ने मुख्य जांचकर्ताओं के नाम देने से इनकार किया

बोवे ने अपने ज्ञापन में कहा कि उन्होंने 6 जनवरी के मामलों पर काम करने वाले सभी एफबीआई कर्मचारियों की सूची मांगी थी, क्योंकि एफबीआई के कार्यवाहक नेतृत्व ने मुख्य जांचकर्ताओं के नामों का अनुरोध का ‘अनुपालन करने से इनकार’ कर दिया। 

By admin