दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में पार्किंग विवाद में वॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (42) की नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी पर गुरुवार देर रात हुई तीखी बहस के दौरान छाती पर हमला किया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों उज्ज्वल (19) और गौतम (18) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।
सीसीटीवी फुडेज हुई वायरल
हत्या की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। सीसीटीवी क्लिप में दो लोग आसिफ को घसीटते और उन पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आस-पास के लोग मदद के लिए चीख-पुकार मचाते नजर आ रहे हैं। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 10.30 बजे उस समय हुई जब आसिफ की अपने घर के सामने खड़े स्कूटर को लेकर पड़ोसी से बहस हो गई। हमले में आसिफ घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निजामुद्दीन थाने में इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (साझा मंशा) के तहत हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया गया है।
संगीतकार है उज्जवल
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि पेशे से संगीतकार उज्ज्वल घर लौटा और अपना स्कूटर आसिफ के घर के पास खड़ा कर दिया। आसिफ ने उससे वहां से स्कूटर हटाने को कहा। इससे नाराज होकर वह अपने भाई गौतम के साथ लौटा और आसिफ पर हमला कर दिया। उज्ज्वल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गौतम पहले झगड़े के एक मामले में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि उज्ज्वल और गौतम चर्च लेन स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जो मृतक के घर से थोड़ी दूर है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना में कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं मिला है।
पत्नी का आरोप, पूर्व नियोजित थी घटना
मृतक की पत्नी शाहीन आसिफ कुरैशी ने आरोप लगाया कि हत्या पूर्वनियोजित थी और उनके पति पर पहले भी इन्हीं लोगों ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक युवक ने हमारे दरवाजे के पास स्कूटर खड़ा कर दिया। इससे घर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही थी। जब मेरे पति ने उससे स्कूटर हटाने का अनुरोध किया तो उस युवक ने गालियां देनी शुरू कर दीं। कुछ देर बाद वह और लोगों के साथ वापस आया और गालियां देने लगा। इस बीच आरोपी उज्ज्वल ने अचानक उनके सीने पर वार कर दिया। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन मुझे धक्का दे दिया गया। युवकों के साथियों ने भी उन पर हमला किया और गालियां दीं। पत्नी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में भी इन्हीं लोगों ने उनके पति पर हमला किया था। आरोपी व्यक्तिगत रंजिश रखते थे।
मीट सप्लाई का काम करते थे आसिफ कुरैशी
आसिफ कुरैशी मीट व्यवसायी थे। जांच में पुलिस को पता लगा है कि पीडि़त हत्या में शामिल लोगों या उनके परिवार से बहुत कम बातचीत करते थे। पत्नी शाहीन का कहना है कि हमने उनसे कभी बात नहीं की। उन्होंने बिना किसी वजह के उनके साथ रंजिश निकाली है।