अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच से ही एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले के लिए गुलबदिन नईब को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। कागजों पर भले ही अफगानिस्तान की टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन हांगकांग की नजरें भी प्रभाव छोड़ने पर टिकी होंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नईब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।