• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Again Firing At Kapil Sharma Kaps Cafe In Canada Gangster Goldy Dhillon Claims Responsibility – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 7, 2025


मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताता है। गोल्डी ने यह दावा एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है। पुलिस इस मामले की जांच पर जुट गई है। हालांकि, अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गोल्डी ढिल्लों का पोस्ट

गोल्डी ढिल्लों के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है, “जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर वह अब भी जवाब नहीं देता है, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।” दूसरी बार हुए इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स गोलियां चलाता नजर आ रहा है।


इससे पहले जुलाई में हुआ था हमला

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने की 10 जुलाई को भी कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आ गया था। हमलावर ने कार से पिस्टल निकाली और तड़ातड़ 10 से 12 राउंड फायर किए। पिछली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकवादी की लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही थी।



By admin