• Wed. Mar 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Aiadmk’s Palaniswami Meets Shah Amid Talks About Revival Of Party’s Alliance With Bjp – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Mar 26, 2025


अन्नाद्रमुक महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के.पलानीस्वामी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब इस तरह की चर्चाएं हैं कि उनकी पार्टी राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ फिर से गठबंधन कर सकती है। 

Trending Videos

सूत्रों के मुताबिक, पलानीस्वामी ने शाह तमिलनाडु में कथित तौर पर हिंदी थोपे जाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और उन पर अपनी पार्टी की रुख स्पष्ट किया। 

अन्नाद्रमुक तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी है, उसने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सितंबर 2023 में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था। पार्टी ने तब भाजपा के राज्य नेतृत्व के साथ कुछ मतभेदों का हवाला दिया था। यह घटनाक्रम तब सामने आया था, जब अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने यहां भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और उन्हें तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के.अन्नामलाई के आक्रामक राजनीतिक रुख से पैदा स्थिति के बारे में बताया था। अन्नाद्रमुक के नेताओं ने द्रविड़ नेता सी.एन. अन्नादुरई पर टिप्पणी को लेकर अन्नामलाई से माफी मांगने या उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। अन्नामलाई ने अब अन्नाद्रमुक के प्रति अपना रुख नरम कर दिया है।  

ये भी पढ़ें: Julie Bishop: विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत से की मुलाकात, म्यांमार के हालात पर चर्चा

माना जा रहा है कि अगर अन्नाद्रमुक और भाजपा फिर से गठबंधन को मजबूत करते हैं, तो वे राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘इंडिया’ को कड़ी चुनौती देंगे। बीते कुछ वर्षों में अन्नाद्रमुक के वोट शेयर में गिरावट देखी गई है। 

By admin