• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Air India Tokyo Flight:जापान जा रहे एअर इंडिया विमान को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा, परिचालन संबंधी खामी… – Air India Tokyo Flight Stopped Just Before Takeoff Hindi News Updates Company Operational Fault Know Details

Byadmin

Nov 25, 2025


करीब छह महीने पहले 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के विमान क्रैश के बाद सतर्कता को लेकर एयरलाइंस चौकन्नी हैं। इस बीच सोमवार (24 नवंबर) को दिल्ली से जापान जा रहे एअर इंडिया के विमान को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा। एअर इंडिया ने इसकी जानकारी दी।

एयरलाइंस ने बताया कि दिल्ली से टोक्यो जाने वाली फ्लाइट AI-358 को टेक ऑफ से पहले ही रोक दिया गया। एयरलाइंस ने कहा कि ऑपरेशनल कारणों से इसमें देरी हो रही है।

एअर इंडिया के ऑपरेशनल मामलों से जुड़ी एक और घटना में नई दिल्ली से जापान के हनेडा एयरपोर्ट जा रही बोइंग 737 एयरक्राफ्ट की फ्लाइट नंबर AI-358 को सोमवार रात 8.50 बजे पर आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ करने से मना कर दिया गया। रिजेक्ट होने का कारण अभी पता नहीं चला है।

 

खबर अपडेट हो रही है..



By admin