• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Ajit Pawar Plane Crash अजित पवार का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर

Byadmin

Jan 29, 2026


Ajit Pawar Plane Crash LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार यानी 28 जनवरी को बारामती में एक प्लेन क्रैश में दुखद निधन हो गया। वे मुंबई से चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे, तभी लैंडिंग के दौरान रनवे पर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयानक हादसे में अजित पवार सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई। घटना का वीडियो भी सामने आया। आज उनका अंतिम संस्कार है। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में रखा गया है

News Article Hero Image

बारामती प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन। फोटो- पीटीआई

29 Jan 20268:21:46 AM

Ajit Pawar Last Rites: अमित शाह में अंतिम संस्कार में रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे। दिवंगत अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने इसकी जानकारी दी है।

29 Jan 20268:13:22 AM

अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले पैतृक निवास पर लाया गया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित आवास पर लाया गया।

29 Jan 20268:06:51 AM

सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार अजित पवार के काटेवाड़ी स्थित आवास पर पहुंचे

एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार और पवार परिवार के अन्य सदस्य महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काटेवाड़ी स्थित आवास पर पहुंचे हैं।

29 Jan 20268:04:46 AM

‘सात जन्म में उनकी कमी पूरी नहीं होगी’ बोले अजित पवार के समर्थक

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मौत पर एक स्थानीय निवासी ने कहा,”अजित दादा ने बारामती के लिए जो किया है, वह किसी और के लिए संभव नहीं होगा। उनके निधन से एक ऐसा शून्य उत्पन्न हो गया है जिसे कोई भी, यहां तक कि सात जन्मों में भी नहीं भर सकता।”

29 Jan 20268:02:58 AM

बारामती हवाई अड्डे के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है क्योंकि आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई नेताओं के शहर में आने की उम्मीद है।

29 Jan 20267:50:30 AM

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं।

28 Jan 20266:47:43 PM

अजित पवार के निधन पर चाचा शरद पवार का बयान

बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी (शरद पवार गुट) के मुखिया शरद पवार ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक हादसा है और इसमें कोई राजनीति नहीं है।

28 Jan 20265:19:42 PM

जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम

बारामती में प्लेन हादसे के बाद फोरेंसिक टीम ने उस जगह पर जांच की, जहां आज सुबह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौतहो गई।

28 Jan 20264:13:06 PM

अजित पवार का अंतिम संस्कार कल

अजित पवार का कल सुबह 11 बजे बारामती में अंतिम संस्कार होगा।

28 Jan 20264:01:23 PM

VSR के दफ्तर पहुंची AAIB की टीम

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम VSR वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पहुंच गई है। आज सुबह इसी कंपनी के विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई है। AAIB की टीम हादसे की जांच कर रही है।

 

28 Jan 20263:54:57 PM

अजित पवार के भतीजे रोहित पवार अस्पताल पहुंचे

डिप्टी सीएम अजित पवार के भतीजे और NCP नेता रोहित पवार बारामती स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचे हैं।

 

28 Jan 20263:45:40 PM

राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी बारामती पहुंचे

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी अजित पवार को देखने के लिए बारामती पहुंचे हैं।

 

28 Jan 20263:38:26 PM

अजित पवार के निधन के बाद सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बारामती पहुंचे हैं। बारामती एयरपोर्ट पर दोनों की आंखें नम हैं। फडणवीस और शिंदे बार-बार अपने आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं।

 

28 Jan 20263:31:53 PM

अजित पवार का शव विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया गया

डिप्टी सीएम अजित पवार के शव को बारामती मेडिकल कॉलेज से विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड ले जाया जा रहा है, जिससे लोग उनके शव को अंतिम विदाई दे सकें। 

28 Jan 20263:26:28 PM

NCP नेता सरोज अहिरे के नहीं थम रहे आंसू

अजित पवार की अकस्मात मौत से कई NCP नेताओं को भी गहरा धक्का लगा है। उनकी पार्टी की नेता सरोज अहिरे कैमरे के सामने फूट-फूट कर रो रहीं हैं। 

 

28 Jan 20263:22:06 PM

मैने अपने दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया: CM फडणवीस

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी भावुक हो उठे हैं। सोशल मीडिया पर अजित पवार की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दादा अब हमारे बीच में नहीं रहे। मेरे दोस्त, कलीग और लोगों से बेहद जल्दी जुड़ने वाले महान नेता रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है।”

 

सीएम फडणवीस ने आगे कहा, “मैं अभी तक गहरे सदमे में हूं। इस खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने अपने दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया है। ये मेरा बहुत बड़ा नुकसान है, जिसकी शायद अब कभी भरपाई नहीं हो सकेगी।”

 

28 Jan 20263:10:45 PM

हम जांच की मांग करेंगे: खरगे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम इस दुर्घटना की जांच की मांग करेंगे। यह बहुत दुखद घटना है। अजीत पवार की असमय मौत हो गई। उनके ऐसे चले जाने से हम सब सदमे में हैं।”

28 Jan 20263:08:23 PM

PM मोदी ने शरद पवार से की बात

अजित पवार के निधन के बाद बारामती से दिल्ली तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के चाचा और NCP-SP नेता शरद पवार से फोन पर बात की है। शरद पवार कुछ देर पहले ही बारामती पहुंचे हैं।

28 Jan 20263:07:07 PM

शरद पवार भी बारामती पहुंचे

NCP-SP प्रमुख शरद पवार भी बारामती पहुंच चुके हैं। बारामती मेडिकल कॉलेज में अजित पवार का पार्थिव शरीर मौजूद है, जिसे देखने के लिए शरद पवार ने आज सुबह ही मुंबई से बारामती का रुख किया था।

 

28 Jan 20262:56:53 PM

अजित पवार के PSO के घर का वीडियो

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदित दिलीप जाधव की भी प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। उनके घर के बाहर मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

28 Jan 20262:52:05 PM

भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोईं सुप्रिया सुले

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार भी बारामती पहुंच चुकी हैं। अजित पवार के निधन के बाद पवार परिवार में मातम का माहौल है। पवार परिवार से मिलने के बाद सुप्रिया सुले अपने आंसू नहीं रोक पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

28 Jan 20262:48:27 PM

NCP समर्थक अपने पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तस्वीर के साथ बारामती में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए हैं।

28 Jan 20262:13:06 PM

महाराष्ट्र सामान्य प्रशासन विभाग (प्रोटोकॉल) के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। डिप्टी सीएम के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 28 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

28 Jan 20262:08:22 PM

AAIB करेगी प्लेन क्रैश की जांच

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) क्रैश लैंडिंग की जांच करेगी। छानबीन शुरू करने के लिए AAIB की टीम दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गई है।

28 Jan 20261:09:15 PM

महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस राजकीय शोक का एलान किया है।

28 Jan 20261:05:21 PM

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है। दिल्ली में सभी नेताओं के जमावड़े के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन की खबर से सभी सदमें में हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

28 Jan 20261:01:27 PM

मौके पर पहुंचे कोल्हापुर के IG सुनील

बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। कोल्हापुर रेंज के आईजी सुनील फुलारी हादसे का जायजा लेने मौके पर पहुंचे हैं।

28 Jan 20261:03:13 PM

जांच के लिए पहुंची एक्सपर्ट टीम

पुणे ग्रामीण के एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया, “8.45 बजे के आस-पास लैंडिंग से तुरंत पहले ये विमान क्रैश हुआ है। उसमें पांच लोग थे और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। उनके शव मेडिकल कॉलेज में हैं। घटनास्थल पर एक एक्सपर्ट टीम पहुंची है, जो मामले की जांच कर रही है।”

28 Jan 202612:57:05 PM

CM धामी ने रखा 2 मिनट का मौन

अजित पवार के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “देहरादून में कैबिनेट बैठक से पूर्व, माननीय कैबिनेट मंत्रीगणों के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिवारजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

28 Jan 202612:49:06 PM

दिल्ली स्थित NCP कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा है। सभी ने अजित पवार को फूल अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

28 Jan 202612:43:30 PM

घड़ी से हुई शव की पहचान

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: बारामती में प्लेन क्रैश के कारण डिप्टी सीएम अजित पवार की मृत्यु हो गई। हादसा इतना भयानक था कि उनका विमान दो हिस्सों में टूट गया और पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। हादसे के बाद अजित पवार के शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। आखिर में उनके हाथ में बंधी घड़ी से शव की पहचान की गई।

28 Jan 202612:39:50 PM

बहुत कम उम्र में उनकी मृत्यु हुई: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “बहुत अफसोस की बात है। अजीत पवार ने हमेशा महाराष्ट्र के लोगों की सेवा की है। वे एक काबिल नेता थे और अच्छे राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे। बहुत कम उम्र में उनकी मृत्यु हुई है। हम अपनी ओर से उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं।”

28 Jan 202612:34:26 PM

भाई की मौत पर छलका सुप्रिया सुले का दर्द

NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले भी भाई के अकस्मात निधन से सदमे में हैं। सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप पर स्टेटस शेयर करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा है, “डिवास्टेटेड (सदमे में हूं)।” अजित पवार, सुप्रिया सुले के चचेरे भाई थे, जिन्हें सुप्रिया प्यार से ‘दादा’ बुलाती थीं।

 

अजित पवार का प्लेन क्रैश बारामती में हुआ, जो सुप्रिया सुले का संसदीय क्षेत्र है। अजित पवार 5 फरवरी को होने वाले जिला पंचायत चुनाव का प्रचार करने के लिए बारामती पहुंचे थे। बारामती में लैंडिंग के दौरान आज सुबह 8:50 बजे अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया।

28 Jan 202612:27:45 PM

उन्हें खोना एक बड़ा नुकसान: CM फडणवीस

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “उनके जैसा नेता खोना एक बहुत बड़ा नुकसान है। निजी जीवन में वे एक अच्छे दोस्त थे। हमने मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया। जिस समय वे महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, उस समय उनका असमय निधन एक बड़ा नुकसान है।”

सीएम फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ आज ही बारामती जाने की घोषणा की है।

28 Jan 202612:20:11 PM

शिंदे ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बारामती प्लेन क्रैश की जांच के आदेश दिए हैं। शिंदे ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा, “प्लेन क्रैश की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इस हादसे की गंभीरता से जांच की जाएगी।”

28 Jan 202612:15:52 PM

अजित पवार के निधन से एनसीपी के कार्यकर्ताओं को भी गहरा झटका लगा है। हजारों की तदाद में उनके समर्थक बारामती अस्पताल के बाहर जुट गए हैं। सभी अजित पवार की आखिरी झलक पाने के लिए घंटो से इंतजार कर रहे हैं।

28 Jan 202612:10:51 PM

आज महाराष्ट्र का काला दिन: संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अजित पवार की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आज महाराष्ट्र के लिए काला दिन है। जब मुझे प्लेन क्रैश के बारे में पता चला, तो मैं प्रार्थना कर रहा था कि सब ठीक हों, लेकिन इसके बाद दुखद खबर सामने आई।”

संजय राउत के अनुसार, “बारामती से उनका खास रिश्ता था। वो उद्धव कैबिनेट का भी हिस्सा रह चुके थे। उन्हें सिंचाई से लेकर पानी जैसे मुद्दों के बारे में अच्छी जानकारी थी। शिवसेना (यूबीटी) उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती है।”

28 Jan 202611:32:26 AM

किस कंपनी के विमान में सवार थे अजित पवार?

अजित पवार प्राइवेट चार्टर प्लेन में सवार थे, जो आज सुबह बारामती में क्रैश हो गया।

विमान कंपनी – VSR वेंचर प्राइवेट लिमिटेड

विमान का मॉडल नंबर – Bombardier Learjet 45XR (2010 मॉडल)

रजिस्ट्रेशन नंबर – VT-SSK

कंपनी के मालिक – वी.के सिंह

28 Jan 202611:28:04 AM

बड़ा भाई हमारे बीच से गया: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, “आज महाराष्ट्र के लिए काला दिन है। ऐसी घटना महाराष्ट्र में घटी है जो हर एक व्यक्ति के दिल को दुखाने वाली है। हम दोनों उपमुख्यमंत्री के रूप में मिलकर काम कर रहे थे और महाराष्ट्र को आगे बढ़ा रहे थे। समय को बहुत ही महत्व देने वाले, कर्मठ नेता, समयसूचकता रखने वाले नेता हमारे बीच नहीं रहे।”

शिंदे ने कहा, “ये हमारे, महाराष्ट्र और उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है। मैं मुख्यमंत्री था तब कई योजनाएं हम तीनों ने मिलकर एक टीम बनकर शुरू की। समाज के लिए आवश्यक कार्यों को लेकर उन्होंने कभी भी अपना हाथ पीछे नहीं खींचा। हमारी टीम का एकहिस्सा नहीं रहा है और बड़ा भाई हमारे बीच से गया है। मैं उन्हें दुख भरी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं। उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर आने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे, मैं ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

28 Jan 202611:24:45 AM

राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

28 Jan 202611:21:01 AM

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दी प्रतिक्रिया

अजित पवार के निधन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “आज सुबह बारामती में हुए विमान हादसे में श्री अजीत पवार के दुखद निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार, प्रियजनों और इस नुकसान से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद रखा जाए और इस मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवार को शक्ति मिले।”

28 Jan 202611:17:24 AM

अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना

NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का परिवार – पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं।

28 Jan 202611:15:51 AM

राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक

अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

28 Jan 202611:14:26 AM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “विमान दुर्घटना में श्री अजीत पवार जी के निधन की खबर बहुत चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। इस मुश्किल घड़ी में शोक संतप्त परिवार जिस अपार दुख से गुजर रहा होगा, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

28 Jan 202611:09:31 AM

CM फडणवीस और एकनाथ शिंदे भी जाएंगे बारामती

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बारामती जाने का फैसला किया है। एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं और मुख्यमंत्री कुछ देर में बारामती के लिए निकलेंगे।”

28 Jan 202611:06:30 AM

बारामती रवाना हुए शरद पवार

NCP-SCP प्रमुख शरद पवार अपनी पत्नी प्रतिभा पवार के साथ अपने मुंबई आवास सिल्वर ओक्स से बारामती के लिए रवाना हुए।

28 Jan 202611:02:54 AM

अजीत पवार के घर का वीडियो

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुणे आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बता दें कि डिप्टी सीएम की आज बारामती में एक चार्टर प्लेन क्रैश में मौत हो गई।

28 Jan 202611:00:41 AM

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “आज हम सब दुखी हैं। वे मेरे करीबी दोस्त और महाराष्ट्र के एक बड़े नेता थे।”

28 Jan 202610:59:40 AM

प्रियंका गांधी ने व्यक्त की संवेदना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, “समस्त पवार परिवार और उनके समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं। मैंने सुप्रिया जी और उनकी पत्नी से बात की है।”

28 Jan 202610:58:09 AM

PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “अजीत पवार जी लोगों के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था… उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति,”

28 Jan 202610:43:53 AM

DGCA ने की निधन की पुष्टि

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए)के अनुसार,प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अलावा उनके पीएसओ, अटेंडेंट समेत दो क्रू सदस्यों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी प्राइवेट चार्टर प्लेन में सवार थे।

28 Jan 202610:36:36 AM

रक्षा मंत्री ने व्यक्त किया शोक

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार के असमय निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए समर्पित रहे। वे लोगों के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे। मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

Rajnath Singh

28 Jan 202610:32:13 AM

डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: DGCA से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन में सवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल से मिली वीडियो में विमान का मलबा दिख रहा है।



By admin