• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Akash Anand Apologized To Mayawati, Said- Now I Will Not Listen To My In-laws In Political Matters – Amar Ujala Hindi News Live – Up:आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, बोले

Byadmin

Apr 13, 2025


बसपा से निष्कासित किए गए आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो मायावती से माफी मांगते हुए फिर से पार्टी के लिए कार्य करने की इच्छा जताई और कहा कि अब वह अपने नाते रिश्तेदारों की नहीं सुनेंगे।

Trending Videos

उन्होंने एक्स पर जारी किए गए बयान में कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार की मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रहीं सांसद मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।

ये भी पढ़ें – एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

ये भी पढ़ें – गलत दिशा से आ रहा ट्रेलर कार से टकराया, हंसते-खेलते परिवार की तीन पीढ़ियों के पांच लोगों की मौत

यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।

आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दें, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।

 

 

 

 

बता दें कि आकाश आनंद ने बसपा के सभी पदों से हटाए जाने के बाद एक्स पर सफाई दी थी। जिससे मायावती नाराज हुईं और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।



By admin