
गंभीर-आकाश दीप
– फोटो : PTI
विस्तार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया है कि किस तरह मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर उनका समर्थन किया। आकाश ने गंभीर की जमकर तारीफ की। आकाश ने कहा कि कोच को उन पर इतना विश्वास है जितना आकाश को खुद उन पर नहीं है। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले और बर्मिंघम तथा लंदन में मिली जीत में अहम योगदान दिया। आकाश दीप ने एक मैच में 10 विकेट और दूसरे में अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे वह रातों-रात स्टार बन गए।
