सपा की काठावर नेता आजम खान की पत्नी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है। तंजीम फातिमा ने कहा कि मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं है उनके इस बयान पर राजनीतिक गरमा गई है। इस मामले पर मौलाना बरेलवी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तंजीम फातिमा के बयान पर कहा कि आजम खान साहब समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने सपा को अपने खून-पसीने से सींचा है। मुलायम सिंह यादव को मसीहुल मुल्क, वकारुल मुल्क और मुल्ला मुलायम सिंह जैसे खिताब देने वाले आजम खान ही थे।
मौलाना ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी टीपू से सुल्तान बनाने का श्रेय आजम खान को जाता है। लेकिन आज आजम खान की जो दुर्दशा है उनके और उनके परिवार के जो दयनीय हालात हैं और जिस कशमकश भरी जिंदगी से वे जूझ रहे हैं, इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वह अखिलेश यादव हैं।
मौलाना बरेलवी ने कहा कि मुश्किल वक्त में जब आजम खान को साथ की जरूरत थी, तब अखिलेश यादव ने उनका साथ नहीं दिया। वे अपनी लड़ाई अकेले लड़ते रहे है। बता दें, सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान सीतापुर जेल में बंद है।
हाल ही में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंची थी। आजम से मुलाकात के बाद तंजीम फातिमा ने सपा से जुड़े एक सवाल पर कहा कि मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। सिर्फ अल्लाह से उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि जमानत को लेकर प्रक्रिया चल रही है। उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। हालांकि तंजीम फातिमा के बयान पर अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।