• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Akhilesh Yadav News,यूपी में खाद के लिए लगी लंबी लाइन, अखिलेश यादव को क्यों याद आई नोटबंदी, वीडियो के जरिए निशाना – up long queues for fertilizers why did akhilesh yadav remember demonetization targeted through video

Byadmin

Nov 9, 2024


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खाद की कीमत में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों को रात-रात भर जागकर खाद की लाइन में लगना पड़ रहा है। अपनी बारी का इंतजार करते किसान देखे जा सकते हैं। स्टॉक से अधिक डिमांड होने पर डीएपी के लिए मारामारी तक की नौबत आ रही है। रबी फसलों की बुआई को लेकर किसान खाद के लिए प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक भटक रहे हैं। ऐसे में किसानों को लंबी-लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों की स्थिति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने नोटबंदी की लाइन को याद करते हुए किसानों की परेशानी से उसे जोड़ा है।

अखिलेश ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ये 8 साल पहले लगी नोटबंदी की लाइन नहीं है, कल की तस्वीरें हैं। यहां किसान और उनके परिवारवाले खाद पाने की उम्मीद में लाइनें लगाकर बैठे हैं। दरअसल, वीडियो में बड़ी संख्या में किसानों और उनके परिजनों को लाइन लगाकर बैठे देखा जा सकता है।

अखिलेश ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पहले तो केवल बोरी में चोरी करती थी, अब तो बोरी ही चोरी हो गयी है। उन्होंने नारा देते हुए कि बिक रही है ‘खाद’ ऊंचे दाम में, भ्रष्ट भाजपाइयों के गोदाम में!

नोटबंदी का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात 8:00 बजे देश में नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद हो गया। इस मसले को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। अखिलेश यादव ने 8 साल पहले हुई नोटबंदी से किसानों के खाद की किल्लत वाली लाइन को जोड़ा और उस समय की स्थिति को याद करने का प्रयास किया। अब इस मामले पर राजनीति गरमाने लगी है।

दरअसल, नोटबंदी के ऐलान के बाद लोग पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंक के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हुए थे। अखिलेश यादव उसी का जिक्र करते दिख रहे हैं। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए किसानों को खेत के आधार पर खाद देने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर परिवार के लोगों के साथ किसान खाद के लिए पहुंच रहे हैं।

By admin