अंबेडकरनगर: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कटेहरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने नाम लिए बिना कहा कि सच्चाई यह है कि जो लोग अपने नारे से समाज में बारूद बिछा रहे थे अब उन्हीं की कुर्सी हिल रही है। केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि सच्चाई तो ये है कि डिप्टी साहब अपनी मोबाइल पर दिल्ली का गाना बजा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव का परिणाम आते ही यहां की भी सरकार चली जायेगी।अखिलेश ने कहा कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन विचारवंशी अभी रह गए हैं। सरकार को पीडीए में डीएपी दिखाई दे रही है। पीडीए को कुछ नहीं दिया अब डीएपी भी छीन लिए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जब से यूपी में चुनाव हारे हैं तब से उन्हें नींद नही आ रही है।
लखनऊ और दिल्ली में इंजन टकरा रहे हैं-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जब त्योहार मनाया जा रहा था लोगों ने मन बना लिया था कि तेरह तारीख को मतदान करेंगे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की एलआईयू और सर्वे ने बताया कि जो लोग आए हैं वो बीजेपी को हरा कर जायेंगे। इसलिए चुनाव को टाल दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लखनऊ और दिल्ली में इंजन टकरा रहे हैं। सरकार अभी तक अपना डीजीपी नहीं बना पाई। इनके अब तो नारे भी टकराने लगे हैं।
लखनऊ और दिल्ली में इंजन टकरा रहे हैं-अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जब त्योहार मनाया जा रहा था लोगों ने मन बना लिया था कि तेरह तारीख को मतदान करेंगे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की एलआईयू और सर्वे ने बताया कि जो लोग आए हैं वो बीजेपी को हरा कर जायेंगे। इसलिए चुनाव को टाल दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी लखनऊ और दिल्ली में इंजन टकरा रहे हैं। सरकार अभी तक अपना डीजीपी नहीं बना पाई। इनके अब तो नारे भी टकराने लगे हैं।
‘अधिकारियों को आगे कर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं’
अखिलेश ने कहा हमें जब भी मौका मिलेगा हम गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए काम करेंगे। अखिलेश ने कहा जिन्हें समाज को जोड़ना चाहिए वे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा अब जनता को पीछे कर अधिकारियों को आगे कर चुनाव लडना चाह रहे हैं। जब से बीजेपी का आंतरिक सर्वे लीक हुआ है तब से ये दिखावे का पकड़ा पकड़ी कर रहे हैं, सच में ये भी भाजपा को हराना चाह रहे हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि प्रयागराज में आप लोगों ने देखा नौजवानो को धरने पर बैठना पड़ा। सरकार ने दावा बनाया लेकिन नौजवान झुके नहीं और सरकार को झुका दिया। अखिलेश ने कहा अस्पताल में दवाई नहीं है, जो एंबुलेंस दिया था हमने वो भी खराब है। गोरखपुर में आक्सीजन के बगैर बच्चो की जान गई थी, उसी तरह झांसी में झुलस कर कई बच्चों की जान चली गई।