04:45 AM, 26-May-2025
गयाना में भारतीय समुदाय को थरूर ने किया संबोधित
कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस समय विदेश दौरे पर हैं और उन्होंने गयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी। थरूर ने कहा कि हमने गयाना से शुरुआत की है। हम राष्ट्रपति के भाषण के लिए बर्बिस भी जाएंगे। इसके अलावा, गयाना के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री से भी हमारी मुलाकात होगी। हम वहां के सांसदों से भी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ ही थरूर ने आगे कहा कि गयाना के बाद वे पनामा, फिर कोलंबिया, फिर ब्राज़ील जाएंगे और अंत में 3 जून को अमेरिका लौटेंगे।
04:33 AM, 26-May-2025

भारतीय शिष्टमंडल ने गुयाना में उपराष्ट्रपति से मुलाकात की
– फोटो : एएनआई
आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब थरूर के नेतृत्व में गए भारतीय शिष्टमंडल ने गुयाना में उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।
Georgetown | All-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor meets Vice-President of Guyana, Bharrat Jagdeo pic.twitter.com/cAynfSERXq
— ANI (@ANI) May 25, 2025
04:27 AM, 26-May-2025
कोरिया में बोले जदयू सांसद- पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में गया सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कोरिया में है। पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए पड़ोसी देश को ‘आतंकवाद का कारखाना’ करार दिया। कोरिया गणराज्य की राजधानी सियोल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए झा ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया। देश की नई नीति को दोहराते हुए झा ने कहा, अगर आप हमले करेंगे, तो भारत भी मारेगा।
वाम दल सांसद बोले- भले ही हमारे राजनीतिक दल अलग, लेकिन किसी मिशन पर सब एकजुट होते हैं
इस दल में शामिल सीपीआई (एम) सांसद डॉ जॉन ब्रिटास ने कहा कि पाकिस्तान एक धर्मशासित देश है। एक पहलू जिस पर आपको जोर देने की जरूरत है, वह है भारत की संस्कृति…यहां पांच राजनीतिक दल हैं, जिनमें से तीन विपक्ष में हैं और केवल दो ही सत्ताधारी दल हैं। लेकिन जब हम किसी मिशन पर होते हैं, तो एकजुट होते हैं…हमारे पास धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक संविधान है, हमारा रास्ता बिल्कुल अलग है।
04:22 AM, 26-May-2025
गुयाना में कैसी होगी भारत की रणनीति, थरूर ने दी जानकारी
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुयाना के जॉर्जटाउन पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रवासी समुदाय को संबोधित किया। थरूर ने गुयाना में होने वाली बातचीत के बारे में कहा, “हम प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, अन्य मंत्रियों, विदेश मंत्री के साथ बैठकें करेंगे। हम कुछ सांसदों से भी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है। हमें आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा, चाहे वह कहीं भी हो। हमें न केवल हत्यारों को न्याय के कटघरे में खड़ा करना होगा। हमें उन लोगों को भी गंभीरता से चुनौती देनी होगी जो उन्हें वित्तपोषित कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं।
04:09 AM, 26-May-2025
ओआईसी- FATF में बहरीन भारत के रुख का समर्थन करेगा
बहरीन गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बहरीन भारत का पुराना सहयोगी है। यह देश निश्चित रूप से इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) में भारत का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, बहरीन पाकिस्तान और तुर्किये के साथ नहीं है। हमारी दो अपेक्षाएं हैं और हमें विश्वास है कि बहरीन हमारा समर्थन करेगा। बहरीन हमारा पुराना मित्र है। बहरीन पर भारत का प्रभाव इस तथ्य से समझा जा सकता है कि 1947 से 1960 तक यहां भारतीय रुपया चलन में था। भाजपा नेता ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। हालांकि, पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों को “खराब हालात” का सामना करना पड़ता है। भारत में अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक जैसी कोई चीज नहीं है।
04:01 AM, 26-May-2025
पाकिस्तान पीड़ित नहीं हमलावर, भारत में अशांति फैलाने की साजिश
तेलंगाना से निर्वाचित लोकसभा सांसद ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया और उसे “पीड़ित नहीं बल्कि हमलावर” बताया। ओवैसी ने कहा, बैठक में हमने भारत का पक्ष रखा। हमने उन्हें बताया कि कई वर्षों से पाकिस्तान की मदद पाकर प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। हमने उन्हें सभी आंकड़े दिए हैं। चाहे मुंबई विस्फोट हो, ट्रेन विस्फोट हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो। भारत को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमने बहरीन सरकार से कहा कि पाकिस्तान का ऐसा रवैया सही नहीं हैं। न तो यह दक्षिण एशिया के लिए अच्छा है और न ही इस क्षेत्र के लिए। बकौल ओवैसी, भारत के विभिन्न हिस्सों से आकर लोग बहरीन में रहते हैं, इसलिए वे सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारत के लोगों ने यहां बहुत बड़ा योगदान दिया है।
03:55 AM, 26-May-2025
बहरीन की सरकार के साथ बैठक ‘बहुत फलदायी’, भारतीय दल ने तथ्य-आंकड़े भी दिए
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के मिशन में जुटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद बैजयंत पांडा पूरी टीम के साथ बहरीन दौरे पर हैं। उन्होंने कहा बहरीन सरकार और उपप्रधान मंत्री शेख खालिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा के साथ बैठकें ‘बहुत फलदायी’ रहीं। पांडा ने कहा कि सांसदों ने बैठक के दौरान भारत का मकसद बताया। आतंकवाद को सहन नहीं किया जाएगा, यह एक ऐसा संदेश है जिसे सांसद हर जगह सुन रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते 10 मई से थमी गोलाबारी की तरफ संकेत करते हुए पांडा ने कहा, भले ही पाकिस्तान के साथ संघर्ष अभी रुक गया है, लेकिन अगला कदम यह है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा फिर न हो। पाकिस्तान जिस आतंकवाद में लिप्त है, उसके बारे में हमने अपने मित्रों को जानकारी दी है। उन्हें तथ्यों के साथ आंकड़े भी दिए गए हैं।
03:51 AM, 26-May-2025
भाजपा सांसद बोले- गुयाना आने पर घर आने जैसा एहसास
गुयाना पहुंचे भारतीय शिष्टमंडल में भाजपा सांसद शशांक मणि भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, गुयाना आने पर ऐसा लगता है जैसे हम अपने घर आ गए हैं। यात्रा की शुरुआत में ही हम पूरी दुनिया को बहुत महत्वपूर्ण संदेश दे रहे हैं। यह हमारे लिए शुभ होगा। संयोग है कि आज गुयाना के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी हम शामिल होंगे।
#WATCH | Georgetown, Guyana: BJP MP Shashank Mani, who is part of the delegation led by Congress MP Shashi Tharoor, says, “In Guyana, it feels like we have come home, although this is just the beginning of our journey. “The very important message that we are giving to the whole… pic.twitter.com/WlJ5IpTS6z
— ANI (@ANI) May 25, 2025
03:40 AM, 26-May-2025
आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की निष्क्रियता सभी देशों के लिए खतरनाक
शशि थरूर के नेतृत्व में गुयाना गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, भारत के लिए दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। गुयाना कैरीकॉम का संस्थापक सदस्य भी है, जो राष्ट्रों के वैश्विक समुदाय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण आवाज़ है, और इसलिए, उनकी यात्रा महत्वपूर्ण है। इस मिशन का उद्देश्य दुनिया के साथ संवाद करना और पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को बताना है। पारस्परिक रूप से जुड़ी वैश्विक दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ एक राष्ट्र की निष्क्रियता वास्तव में सभी देशों के लिए खतरा हो सकती है। इसलिए, यह केवल एक भारतीय समस्या नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक समस्या है। दुनिया भर में अधिकांश आतंकवादी हमले, चाहे वह लंदन बम विस्फोट हो, श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोट हो, पेरिस हमले हों, अमेरिका में 9/11 हो। सभी वारदातों की जांच से पता चला है कि किसी न किसी तरह से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, पाकिस्तान इसमें शामिल है। इसलिए, पाकिस्तान का आतंकवादी ढांचा न केवल उसके तत्काल पड़ोस के लिए बल्कि बाकी दुनिया के लिए भी खतरा है। यही कारण है कि हम नकेल कसने की मांग कर रहे हैं। आज हम गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के अलावा गुयाना के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वे भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं।
#WATCH | Georgetown, Guyana: BJP MP Tejasvi Surya, who is part of the delegation led by Congress MP Shashi Tharoor, says, “…Guyana is a very important country in South America for India… Guiana is also the founding member of CARICOM, which is a very important voice in the… pic.twitter.com/VJK9L4nwls
— ANI (@ANI) May 25, 2025
02:49 AM, 26-May-2025
बहरीन में बोले पूर्व सांसद- पाकिस्तान में इतने आतंकी हैं, जितने पूरी दुनिया को मिलाकर भी नहीं
एक शिष्टमंडल के साथ बहरीन गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि बहरीन मिनी इंडिया की तरह दिखता है। यहां हर धर्म के लोग रहते हैं। कोई प्रतिबंध नहीं है।सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल अलग-अलग सियासी दलों के लोगों राजनीतिक वैचारिकी पर आजाद ने कहा, हम भारत में अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन हम यहां एक भारतीय के रूप में आए हैं। धर्म के आधार पर पाकिस्तान का गठन हुआ। हालांकि, पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) और पश्चिमी पाकिस्तान एकजुट नहीं रह सके। भारत में सभी धर्मों के लोग एकजुट रहते हैं। हम शांति और सद्भाव से रहते हैं…अगर हम देखें, तो शायद पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादियों की संख्या पूरी दुनिया में रहने वाले आतंकवादियों की संख्या से अधिक है।
#WATCH | Manama, Bahrain | Former J&K CM and Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, “…I am happy to see that it (Bahrain) looks like mini India. The people from every religion live here. There are no restrictions…Regarding our political intention,… pic.twitter.com/G54o2knORn
— ANI (@ANI) May 25, 2025