Almora:सल्ट के सरकारी स्कूल परिसर से जिलेटिन की 161 छड़ें मिलीं, बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान, जांच जारी – Uttarakhand News 161 Gelatin Sticks Found In Salt Government School Premises Bomb Disposal Squad Takes Charge
{“_id”:”69209d4baceaf23943055b71″,”slug”:”uttarakhand-news-161-gelatin-sticks-found-in-salt-government-school-premises-bomb-disposal-squad-takes-charge-2025-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Almora: सल्ट के सरकारी स्कूल परिसर से जिलेटिन की 161 छड़ें मिलीं, बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान, जांच जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:44 PM IST
Uttarakhand News: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिलेटिन की छड़ें मिलने की घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए।
अल्मोड़ा में बरामद जिलेटिन की छड़ें – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर, सल्ट से शुक्रवार को भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थीं।
Trending Videos
घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों की बीडीएस और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचीं। डॉग मौली और रैम्बो की मदद से विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में पहले स्थान से कुछ पैकेट और लगभग 15-20 फीट आगे दूसरे स्थान से और पैकेट बरामद हुए। कुल 161 पैकेट बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेट एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रखे और सील पैक कर दिए।