• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Amar Ujala My Jyotish Maha Kumbh In Delhi On August 4, Know All Info – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 4, 2025


काल की गति को पढ़ने वाली देश की प्राचीनतम विद्या ज्योतिष शास्त्र के गूढ़ रहस्य हमें आज भी चौंकाते हैं। इसी पर सार्थक चर्चा के जरिए आम लोगों को इस विज्ञान से जोड़ा जा सकता है और जीवन में दिशा-निर्धारण में उनकी मदद की जा सकती है। इस विषय पर गहन संवाद हो, इसी उद्देश्य से अमर उजाला और माय ज्योतिष 4 अगस्त को नई दिल्ली में ‘ज्योतिष महाकुंभ’ का आयोजन करने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसके मुख्य अतिथि होंगे। इस महाकुंभ में देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य हिस्सा लेंगे।

इन विषयों पर होगी चर्चा

अमर उजाला माय ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिष शास्त्र के विभिन्न पहलुओं पर संवाद होगा। ज्योतिषाचार्यों की ओर से ज्योतिष और विज्ञान के बीच संबंध, इतिहास में छिपे ज्योतिष के राज, भाग्य, ग्रहों की दशा, कुंडली, टैरो कार्ड, अंक ज्योतिष व वैदिक ज्योतिष जैसे कई विषयों पर विमर्श होगा। यह महाकुंभ न केवल ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त मंच प्रदान करेगा। श्रोता भी ज्योतिषाचार्यों से इन विषयों पर अपने प्रश्न पूछ सकेंगे।  


अमर उजाला माय ज्योतिष महाकुंभ में पंडित केए दुबे पद्मेश, डॉ. पवन कुमार सिन्हा ‘गुरु जी’, प्रो. परमानंद भारद्वाज, प्रो. यशवीर सिंह, पंडित लेखराज, अजय भांबी, पंकज खन्ना, आचार्य आनंद, अनुपम वी कपिल, जय प्रकाश शर्मा, आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, संजीव नैयर, इंदु प्रकाश मिश्रा, संजू सिंह, मयंक शर्मा, रमेश सेमवाल, शैलेंद्र पाण्डेय, पं. डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव, नितीशा मल्होत्रा, डॉ. वाई राखी, अनिल वत्स, अरुण बंसल और सुभेष शर्मन जैसे ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

Amar Ujala's Jyotish Maha Kumbh on 4th August secrets of astrology will be discussed

एक मंच पर 100 से अधिक ज्योतिषाचार्य

ज्योतिष महाकुंभ में 100 से अधिक ज्योतिषाचार्य हिस्सा लेने आ रहे हैं। इनमें पंडित आर्यन द्विवेदी, बृजेन्द्र मिश्रा, प्रणय दास, धनंजय दुबे, मधुराज, मुकुल कौशिक, स्वाति सक्सेना, दामोदर बंसल, नीलम शर्मा, सुनिता जायसवाल, जय गोविंद शास्त्री, संदीप भार्गव, डॉ. खुशी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. अक्षय केवी, अंकिता के., मुकुल रस्तोगी, मीनल रस्तोगी, दीपक कुमार, ऋतु सिंह, नितीश कुमार वशिष्ठ, संजीव गुप्ता, राजीव तिवारी, नीता भेदा, किरण जेटली, गार्गी जेटली, सुरभि भटनागर, शुभ्रा शुक्ला, नीरज, वंदना शर्मा, जास्मी दोशी, प्रभाकर सिन्हा, शिल्पा सिंह, अदिति भटनागर, कविता चैतन्य, साईं टंडन दास, अरुण बंसल, सर्वेष एफ गुप्ता, अंजना नैय्यर, समायरा जयसिंघानी, विभा शर्मा, अंशु मल्होत्रा, राज सिन्हा, स्वामी नित्यानंद, प्रवीण नांगिया, युवराज राजोरिया, सानवी गुप्ता आदि शामिल हैं। इसके अलावा श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से डॉ. गोपालकृष्ण मिश्र, डॉ. मीनाक्षी मिश्र, डॉ. हिमांशु शेखर त्रिपाठी, डॉ. बृजमोहन, डॉ. खेमराज रेग्मी, डॉ. प्रदीप मैखुरी, डॉ. होमेश दत्त और डॉ. रतन लाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे।

By admin