• Sun. Aug 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Amazing Supernatural And Unimaginable Scenes Seen In Mathura Cm Yogi Participate In Birth Anniversary – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 16, 2025



भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली मथुरा में शुक्रवार से जन्मोत्सव शुरू हो गया। शोभायात्रा में ब्रज संस्कृति की अद्भुत, अलौकिक और अकल्पनीय छटा दिखाई दी। कहीं रास तो कहीं मयूर नृत्य देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लुभा रहा हैं। जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य रूप में मनाए जाने की तैयारियां पूरी हो गई है। 

loader




Trending Videos

Amazing supernatural and unimaginable scenes seen in Mathura CM Yogi participate in birth anniversary

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और लीला स्थली मथुरा
– फोटो : अमर उजाला


शनिवार 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा आएंगे। इसके बाद वह 12 बजे कन्हैया के जन्मोत्सव में शामिल होंगे। पूजा अर्चना करने के बाद वह पांचजन्य प्रेक्षागृह में साधु संतों को सम्मानित करेंगे और कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी के आगमन पर शुक्रवार को दिनभर अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। हालांकि जन्मोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गए हैं। सुबह करीब 10:00 बजे जन्मस्थान से विभिन्न मार्गो से होते हुए पांचजन्य पेक्षाग्रह तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कलाकार बीन और ढोल नगाड़ों धुन पर जमकर झूमे। यही हाल शनिवार को रहेगा। लाखों की तादात में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे हैं। वह जन्मोत्सव में शामिल होंगे।


Amazing supernatural and unimaginable scenes seen in Mathura CM Yogi participate in birth anniversary

ढोल नगाड़ो की आवाज से गूंजी कन्हैया की नगरी
– फोटो : अमर उजाला


बांसुरी की धुन तो कहीं ढोल नगाड़ो की आवाज से गूंजी कन्हैया की नगरी

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा शुक्रवार को निकाली गई सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ ही श्रीकृष्णोत्सव 2025 का श्री गणेश हो गया। शुभारंभ गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने ढोल बजाकर किया। जिलाधिकारी सीपी सिंह और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, श्रीकृष्णजन्म स्थान सेवा संस्थान से गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने भी ढोल बजाकर शोभायात्रा में शामिल लोक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। शोभायात्रा में लोक कलाकारों की लोक लुभावनी प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।


Amazing supernatural and unimaginable scenes seen in Mathura CM Yogi participate in birth anniversary

कलाकार
– फोटो : अमर उजाला


श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार से शुरु हुई शोभायात्रा में शामिल लोक कलाकारों का जगह जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न टोलियों में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही लोक कला को देखकर जन्माष्टमी पर दर्शन को देश विदेश से मथुरा आए श्रद्धालुओं के कदम भी ठहर गए। कहीं मयूर नृत्य था तो कहीं ढोल नगाड़ो की आवाज गूंज रही थी। बांसुरी की धुन पर श्रद्धालुओं के कदम भी झूमने को आतुर हो रहे थे। कई टोली संकीर्तन करते हुए चल रही थी तो कहीं राजस्थानी गुजरियाँ का नृत्य लोगों को आकर्षित करता रहा। बहरूपिए भी अपनी प्रतिभा से लोगों को लुभाते रहे। बीन की आवाज भी लोगों के कानों में रस घोलती रही। 


Amazing supernatural and unimaginable scenes seen in Mathura CM Yogi participate in birth anniversary

कलाकार
– फोटो : अमर उजाला


जन्मस्थान से शुरु हुई शोभायात्रा पोतरा कुंड, गोविंद नगर, डीग गेट होते हुए फिर जन्मस्थान पहुंची। शोभायात्रा में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अपर सीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, आरपी यादव, चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार, लक्ष्मीकांत वर्मा, विहिप से अमित जैन, एड मुकेश खंडेलवाल, संस्कार भारती से शिवकुमार गुप्ता, सुरेंद्र सक्सेना, मान मंदिर बरसाना से सुनील सिंह, नीरज वशिष्ठ, धर्मेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


By admin