• Fri. May 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Amethi News,Akhilesh Yadav: बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा ‘बलिया और बिहार’ से उजागर हुआ, अखिलेश यादव ने बोला हमला – bjp tactics character and face exposed in ballia and bihar akhilesh yadav attacked

Byadmin

May 15, 2025


सतीश बरनवाल, अमेठी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। यहां उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष के अलावा एक अन्य सपा नेता के घर जाकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और बीजेपी का फुलफॉर्म बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग आजकल जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और बीजेपी का नाम भारतीय जमीन पार्टी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बलिया और बिहार से उजागर हुआ। बता दें कि बलिया से रसड़ा चीनी मिल और बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को अमेठी पहुंचे। अखिलेश यादव सबसे पहले जगदीशपुर विधानसभा के चांदगढ़ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने सपा नेता जहूर अहमद के घर जाकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव दोपहर 3 बजे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के घर पहुंचे। जहां उन्होंने नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव ने जवानों को लेकर कहा कि हमें हमारी फौज पर गर्व है और हमारे फौजी दुनिया के जो फौजी हैं। कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

गोमती रिवर फ्रंट से फव्वारे चोरी हो गए- अखिलेश यादव

वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोमती रिवर फ्रंट से फव्वारे चोरी हो गए हैं। यह फव्वारा चोर लोग दोबारा सत्ता में नहीं लौटने वाले हैं। अब यह कह रहे हैं कि आने वाले समय में चूक नहीं होगी। सरकार अपनी सीमाओं को इतना मजबूत क्यों नहीं कर देती कि अगली बार चूक की कोई गुंजाइश न हो। सरकार कह रही है कि अगली बार मुंह तोड़ जवाब देंगे। क्या यह सरकार फिर हमले की तैयारी कर रही है?

हमारी सीमाएं इतनी सुरक्षित क्यों नहीं हैं?

आखिरकार हमारी सीमाएं इतनी सुरक्षित क्यों नहीं हैं? कोई भी हमारी सीमाएं के अंदर घुस न पाए। सरकार को जनता को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि अब कभी हमला नहीं होगा। भाजपाई पूरी तरह से झूठ का भंडार है। भाजपा अपने फूट, चूक और लूट के लिए जानी जाएगी। यही एक भाजपाई लोग हजारों किलोमीटर तिरंगा के लिए चले थे। अब कुछ किलोमीटर भी तिरंगा के लिए नहीं चल पा रहे हैं। जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं।

जनता जागरूक हो गई है-सपा अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि जनता जागरूक और समझदार है। इस बार सबक सिखाएगी जो इनकी चूक हुई है, इस बार चुनाव हराएगी और भारतीय जनता पार्टी के लोग बचने वाले नहीं हैं। अमेठी में भी कई हत्या हो चुकी हैं, लेकिन उनका खुलासा नहीं हुआ। पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में भी एक लूट हुई थी, उसमें बीजेपी सरकार ने फर्जी एनकाउंटर किया। एक एनकाउंटर को छिपाने के लिए उन्होंने एक ठाकुर का भी एनकाउंटर किया। हम लोग दुखी पीड़ित के साथ हैं। हम नहीं चाहते हैं कि किसी का फेक एनकाउंटर हो, इसलिए जो दुखी हैं उसके साथ पीडीए है।

सोफिया कुरैशी पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यही बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा है। अगर यही भारतीय जनता पार्टी इस नेता के ऊपर पहले ही कार्रवाई हो गई होती तो आज ऐसा दिन न देखना पड़ता है। यह लुटेरे लोग हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को लूटा है। अगर जमीन इन्हें दिख जाए तो यह तुरंत जमीन पर कब्जा कर लेंगे। यह भारतीय जमीन पार्टी है। हमारा देश ताकतवर दिखना चाहिए। आज सवाल उनके सामने खड़ा किया जाता है, जो लोग डंका पीटने की बात कर रहे हैं, जो लोग कहते हैं कि भारत में अमृत कल चल रहा है। जो कहते थे कि हम लोग विश्व गुरु हैं। क्या इसी को डंका पीटना बोलते हैं?

By admin