• Sat. Dec 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Amit Shah Cg Visit:गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में, सीएम साय ने किया स्वागत; आज बस्तर ओलंपिक में करेंगे शिरकत – Amit Shah Chhattisgarh Visit: Welcomed By Cm Vishnudeo Sai, Participate In Bastar Olympics Tomorrow

Byadmin

Dec 13, 2025


Amit Shah Chhattisgarh visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल रात रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। माना एयरपोर्ट पर सीएम साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। उनके अलावा आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह भी उपस्थित रहे।

बताया जाता है कि गृहमंत्री शाह ने देर रात सीएम साय और मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। गृहमंत्री शाह आज दोपहर में बस्तर ओलंपिक में शिरकत करने के लिए जगदलपुर जाएंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जगदलपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

बता दें कि बस्तर ओलंपिक बीजेपी की साय सरकार का ऐसा कार्यक्रम है, जिसकी चर्चा पीएम नरेंद्र मोदी भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर चुके हैं। वहीं गृहमंत्री शाह भी पिछले साल बस्तर ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं।

सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि ….

 


 



By admin