• Tue. Jan 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, प्रसाद काउंटर के पास लगी आग; मची अफरा-तफरी

Byadmin

Jan 13, 2025


आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में फिर एक हादसा हुआ है। सोमवार को मंदिर परिसर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले इलाके में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। ये आग लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले काउंटर नंबर 47 पर लगी। आग लगने की जानकारी होते ही कर्माचारी वहां पहुंचे और आग बुझाने में लग गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tirumala Tirupati Temple: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर से सोमवार को फिर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार तिरुमाला तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले क्षेत्र में आज शाम आग लग गई। इस आग के कारण वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसा काउंटर नंबर 47 पर हुआ है।

प्ररंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव के लिए टीमें तुरंत वहां पहुंची। शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगे की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण काउंटर नंबर 47 पर आग लग गई।
उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां पर कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।)

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin