{“_id”:”6891695ef0f3fa767602d1e8″,”slug”:”anil-ambani-enforcement-directorate-questioning-17000-crore-loan-fraud-case-know-all-about-it-2025-08-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Anil Ambani: 17000 करोड़ के ऋण धोखाधड़ी केस में अनिल अंबानी से ईडी की पूछताछ, दिल्ली के लिए रवाना हुए कारोबारी”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
अनिल अंबानी – फोटो : PTI
जानेमाने कारोबारी अनिल अंबानी से प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को पूछताछ करेगी। 17,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच के तहत अनिल अंबानी ईडी के सामने पेश होंगे। इससे पहले 1 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी को तलब कर दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था।