• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Arun Shourie की किताब: क्या सावरकर ने गांधी के कहने पर अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी?

Byadmin

Feb 18, 2025


विनायक दामोदर सावरकर

इमेज स्रोत, savarkarsmarak.com

इमेज कैप्शन, विनायक दामोदर सावरकर (फ़ाइल फ़ोटो)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी की हाल ही में एक किताब आई है. इस किताब का नाम है- ‘द न्यू आइकॉन– सावरकर एंड द फैक्ट्स’.

अपनी इस किताब में अरुण शौरी ने विनायक दामोदर सावरकर के काम और किरदार की बारीकी से समीक्षा की है.

अरुण शौरी ने ये किताब सावरकर के लिखे दस्तावेज़ों और ब्रितानी रिकार्ड्स के आधार पर लिखी है.

शौरी की इस किताब पर बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित ने उनसे खास बातचीत की. पेश है ख़ास अंश.



By admin