{“_id”:”673f1d62262667b3c80d18e2″,”slug”:”asean-defence-ministers-meeting-plus-laos-rajnath-singh-meeting-with-us-south-korea-new-zealand-counterparts-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Laos: रक्षा मंत्री ने अमेरिका सहित तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वियनतियाने
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 21 Nov 2024 05:15 PM IST
Laos: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में आयोजित 11वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम योंग ह्यून, अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन-तृतीय और न्यूजीलैंड की समकक्ष जूडिथ कॉलिन्स से मुलाकात की।
दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह – फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओस में आयोजित 11वें आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष किम योंग ह्यून, अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन-तृतीय और न्यूजीलैंड की समकक्ष जूडिथ कॉलिन्स से मुलाकात की।
इस बैठक के दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ भी बैठक की, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा बैठक में राजनथा सिंह ने न्यूजीलैंड की रक्षा मंत्री कॉलिन्स के साथ भी रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने रक्षा संबंधों को और बेहतर बनाने पर चर्चा की।